हिसार

पूरे दड़ौली गांव की हुई जांच, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डोर—टू—डोर जाकर किया सर्वे

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव दड़ौली में गाजियाबाद से लौटे 29 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। कोरोना पीडि़त को आइसोलेट करके पूरे दड़ौली गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है। यही नहीं, इसके आसपास के गांवों को भी बफर जोन घोषित किया गया है। केस मिलने के बाद गांव में रहने वाले प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य की डोर टू डोर जांच की गयी है।

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के जिला सचिव बजरंग सोनी और मनदीप राठी ने बताया की कोरोना पीड़ित व्यक्ति का हिसार के कुम्हारन मोहल्ला में अपने एक रिश्तेदार के यहां में भी आना हुआ था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाकर हेल्थ इंस्पेक्टर रमेश कुंडू व पवन आहुजा के नेतृत्व में कुम्हारन मोहल्ले मे घर-घर जाकर करीबन 160 घरों का सर्वे किया, सभी की हिस्ट्री ली, संदिग्ध की पहचान की गई और थर्मल स्केनर से टेंपरेचर की जांच की गई।

सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमों ने युद्ध स्तर कार्य किया। इस दौरान टीमों में राजकुमार, सौरभ, सुनील गुज्जर, नूर, अमित, करमजीत, अनिल, रविंदर, सतीश, राजपाल, संदीप, अनूप व आशीष शामिल थे।

Related posts

ब्लेड वाले तारों में फंसकर घायल हो रहे है बेजुबान पशु

Jeewan Aadhar Editor Desk

वर्थपरपज फाऊंडेशन ने सडक़ों पर सोये लोगों को बांटे गर्म वस्त्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई