देश

आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का हुआ तलाक

नई दिल्ली,
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का पति नवीन जयहिंद से तलाक हो गया है। नवीन आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। स्वाति मालीवाल ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की।

मालीवाल ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, “सबसे दर्दनाक क्षण तब होता है जब आपकी फेरीटेल समाप्त होती है। मेरी खत्म हो गई। मेरा और नवीन का तलाक हो गया है। कभी-कभी सबसे अच्छे लोग एक साथ नहीं रह सकते। मैं हमेशा उन्हें और जो हमारा जीवन हो सकता था उसे मिस करूंगी।

उन्होंने आगे लिखा, ‘हर दिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हम और हमारे जैसे अन्य लोगों को इस दर्द से निपटने की शक्ति प्रदान करें।’

आपको बता दें कि नवीन जयहिंद अन्ना आंदोलन के वक्त से ही अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े हैं। बाद में वो आम आदमी पार्टी में अहम पदों पर रहे। फिलहाल वह हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

Related posts

‘BFF’ लिखने से पता नहीं चलता कितना सेफ है फेसबुक अकाउंट, जानें- क्या है मतलब

SC ने सैरीडॉन को दी ‘सिरदर्द’ से राहत, तीन दवाओं से बैन हटाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

बस स्टैंड पर खड़े लोगों पर पल्टा ट्रक, आठ लोगों की मौत, तीन घायल