देश

बिजली चोरी पकड़ी, लगाया भारी जुर्माना

हिसार
शहर की आवासीय कॉलोनियों में बिजली मीटर के बजाय सीधे मेन सप्लाई वाली तार के साथ कुंडी लगाने वाले सात लोगों को आज बिजली निगम की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा और उन पर नियमों के अनुृसार कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा। बिजली निगम और पुलिस की संयुक्त टीम को हाल ही में पटेल नगर क्षेत्र में बिजली चोरी होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर आज बिजली निगम की टीम पटेल नगर क्षेत्र पहुंची। यहां पटेल नगर के आखिरी छोर पर वाल्मीकि बस्ती के नजदीक टीम ने ऐसे छह घरों में बिजली की सप्लाई बिना मीटर के सीधे कुंडी लगाकर करते हुए पकड़ लिया। वहीं एक मामला आजाद नगर क्षेत्र का था, जहां इसी तरह सीधे कुंडी लगाई हुई थी। टीम ने वहां भी कार्रवाई की। बिजली चोरी करने वाली इस टीम का निगम के एसडीओ सुरेन्द्र कुमार नेतृत्व कर रहे थे और उनके साथ निगम के जेई राजकुमार, अनिल बागड़ी, बलबीर, राजेश, प्रीतम, लाइनमैन सुनील, शिव कुमार और पुलिसकर्मी एएसआई रामनिवास सहित उनकी टीम निगम के साथ शामिल थी।
ज्ञात रहे कि बिजली निगम की टीम पिछले करीबन 15 दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली चोरी करने की दो दर्जन से अधिक घटनाओं को पकड़ चुकी है और उन पर नियमों के अनुसार जुर्माना भी लगाया गया है। इन स्थानों में पटेल नगर मार्केट के नजदीक स्थित सीआईडी कॉलोनी, घोड़ा फार्म कॉलोनी, महावीर कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र हैं।

Related posts

आज पेश होगा आम बजट,ये रहेगा वित्त मंत्री अरुण जेटली का पूरे दिन का कार्यक्रम

शिक्षा नीति 2019 पर दोबार विचार करे सरकारः एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोनार डैम: जांच में चूहे निकले निर्दोष, 4 इंजीनियरों पर गिरी गाज