देश

हरियाणा में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 85 लाख टन, केंद्र सरकार के ने आज से खरीद की आरंभ

नई दिल्ली,
रबी विपणन सीजन 2019-20 में देशभर में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जबकि मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया 15 मार्च से ही शुरू हो चुकी है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की वेबसाइट से से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सीजन 2018-19 में सरकारी खरीद एजेंसियों ने देशभर में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद की थी।
इस साल सरकार ने सबसे ज्यादा पंजाब में 125 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में पिछले सीजन में 126.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हरियाणा में इस साल 85 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले साल सरकारी एजेंसियों ने प्रदेश में 87.84 लाख टन गेहूं खरीदा था। देश के दूसरे सबसे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश में इस साल 75 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि प्रदेश में पिछले साल 73.13 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में इस साल 50 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल उत्तर प्रदेश में सरकारी एजेंसियों ने कुल 52.94 लाख टन गेहूं की खरीद की थी। राजस्थान में इस साल 17 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है जबकि पिछले साल प्रदेश में 15.32 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। राजस्थान के सिर्फ कोटा जिले में 15 मार्च से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया था।
इस साल बिहार में और उत्तरखंड में दो-दो लाख टन और गुजरात में 50,000 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में 50,000 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। पिछले साल उत्तराखंड मं 1.10 लाख टन, गुजरात में 37,000 टन, हिमाचल प्रदेश में 1,000 टन बिहार में 18,000 टन और चंडीगढ़ में 14,000 टन गेहूं की खरीद हुई थी। इन आंकड़ों का जिक्र एफसीआई की वेबसाइट पर किया गया है।

Related posts

गांजे और भांग को लीगल करना चाहते हैं शशि थरूर, जानिये क्या है उनके तर्क

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, 5 गोलियां मारकर युवक की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

BSF जवान का वेतन कटने पर पीएम ने दी दखल, वापस लिया गया आदेश