फतेहाबाद हिसार

हवा—हवाई सीएम है मनोहर लाल खट्टर—केजरीवाल

हिसार/फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हवाई जहाज से नीचे उतरकर जमीन पर काम करने की सलाह दी है। हिसार जिले के चानौत गांव और फतेहाबाद में भट्टू में नसभाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने खट्टर को हवा-हवाई सीएम बताया। उन्होंने कहा, “अगर 3 साल में हम दिल्ली के स्कूलों-अस्पतालों का कायाकल्प कर सकते हैं तो खट्टर ने 4 साल साल में हरियाणा के स्कूलों अस्पतालों को क्यों ठीक नहीं है। मैं बताता हूं कि उनसे ये क्यों नहीं हुआ। वो जमीन पर रहेंगे तब तो स्कूल-अस्पताल ठीक होंगे। मैंने अखबारों में पढ़ा है कि खट्टर साहब ने चार साल में अपनी हवाई यात्रा पर 11 करोड़ रुपये खर्च किया है। खट्टर साहब 25 लाख रुपये हर महीने हवाई यात्रा पर खर्च कर देते हैं। खट्टर साहब 24 घंटे हवाई जहाज में ही रहते हैं। हवा-हवाई रहने से काम नहीं चलेगा। विकास की बातें करना आसान है। विकास के काम करवाना बहुत कठिन है। गांव-गांव जाना पड़ता है। स्कूलों-अस्पतालों का दौरा करना पड़ता है। बच्चों से, टीचर्स से बात करनी पड़ती है। इसलिए खट्टर साहब को चाहिए कि वे हवाई जहाज से नीचे उतरें और हरियाणा के स्कूलों-अस्पतालों का दौरा करें।“

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के जितने स्कूलों-अस्पतालों का दौरा मैंने एक हफ्ते में कर लिया, खट्टर साहब ने चार साल में उतने स्कूलों-अस्पतालों का दौरा नहीं किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, “मुझे खुशी है कि मेरे हरियाणा दौरे के बाद खट्टर साहब को स्कूल-अस्पताल याद आए हैं। लेकिन स्कूलों-अस्पतालों को ठीक करने के लिए गांव-गांव जाना पड़ेगा।“

मोहल्ला क्लीनिक का नहीं, देश का मजाक उड़ा रहे हैं खट्टर
मनोहर लाल खट्टर को सीधे निशाने पर लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की तारीफ दुनिया भर में हो रही है। मोहल्ला क्लीनिकों की वजह से इस देश का नाम पूरी दुनिया में हो रहा है। लेकिन पिछले दिनों खट्टर साहब ने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, ‘हल्ला क्लीनिक’ हैं। खट्टर साहब मोहल्ला क्लीनिक का मजाक नहीं उड़ा रहे, बल्कि देश का मजाक उड़ा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि भगवान ना करे कि खट्टर साहब कभी बीमार पड़ें। लेकिन अगर वह कभी बीमार पड़ जाएं तो दिल्ली आ जाएं, हम वहां के मोहल्ला क्लीनिकों में उनका इलाज करा देंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सीधी चुनौती देते हुए केजरीवाल ने कहा, खट्टर साहब दिल्ली के 5 सरकारी स्कूल और 5 सरकारी अस्पताल चुन लें और वहां दौरा करने आएं। मैं भी उनके साथ चलूंगा। इसी तरह मैं हरियाणा के 5 स्कूल और 5 अस्पताल चुन लेता हूं, खट्टर साहब हमारे साथ दौरे पर चलें। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया, प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी पर लगाई लगाम
स्कूलों के अपने इस दौरे के बारे में लोगों से केजरीवाल ने कहा, “हमने चानौत गांव के दो स्कूलों का दौरा किया। स्कूल की हालत सच में बहुत खराब है। बिल्डिंग टूटने वाली है। लाइट नहीं थी। वैसे जब हम दिल्ली में सरकार में आए थे तो वहां के स्कूलों की हालत इससे भी ज्यादा खराब थी। हमने दिन-रात मेहनत करके उन स्कूलों का कायाकल्प किया है। इतना ही नहीं, हमने प्राइवेट स्कूलों की फीस भी नहीं बढ़ने दिया। दिल्ली में भी प्राइवेट स्कूलों ने बहुत गुंडागर्दी मचा रखी थी। लेकिन हमने उनकी गुंडागर्दी ठीक कर दी। एक भी स्कूल को फीस बढ़ाने नहीं दिया। कुछ स्कूलों ने फीस बढ़ा दी थी, तो ऑर्डर पास करके उनसे पैरेंट्स को फीस वापस करवाई। ये प्राइवेट स्कूल वाले बहुत गुंडागर्दी करते हैं। हर साल फीस बढ़ा देते हैं। क्योंकि ये लोग बीजेपी-कांग्रेस वालों को चंदा देते हैं। बीजेपी-कांग्रेस वालों से मिले होते हैं। खुद बीजेपी-कांग्रेस वालों के प्राइवेट स्कूल हैं। लेकिन हमने दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी नहीं चलने दी।“

राम विलास शर्मा के लिए दुकान होंगे स्कूल, हमारे लिए मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-गिरिजाघर

केजरीवाल ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा को भी आईना दिखाया। उन्होंने कहा, “मैंने अभी स्कूलों में जाकर बच्चों से पूछा आपके शिक्षा मंत्री कौन हैं, तो कोई बच्चा उनका नाम तक नहीं बता पाया। दूसरी तरफ, देशभर में जाकर कहीं भी पूछ लो दिल्ली के शिक्षा मंत्री कौन हैं, तो हर कोई बता देगा कि मनीष सिसोदिया हैं।

केजरीवाल ने कहा, “मेरे हरियाणा दौरे पर टिप्पणी करते हुए पिछले दिनों राम बिलास शर्मा ने कहा है कि केजरीवाल की दुकान का सामान खत्म हो गया है, इसलिए वो हरियाणा में घूम रहे हैं। मैं राम बिलास शर्मा जी से कहना चाहता हूं कि स्कूल, आपके लिए दुकान होंगे। हमारे लिए स्कूल, मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-गिरिजाघर हैं। आप लोग शिक्षा बेचते हो। आप लोग नहीं चाहते कि सरकारी स्कूल ठीक हों क्योंकि स्कूलों को दुकान बनाकर लोगों का खून चूसते हो।“ राम बिलास शर्मा पर तीखा हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, “ये शिक्षा के दलाल हैं। स्कूल, हमारे लिए दुकान नहीं हैं। हमारे लिए शिक्षा देशभक्ति का काम है।“

दिल्ली में भी बीजेपी-कांग्रेस वाले हमारा मजाक बनाते थे, जनता ने दिया था जवाब
दिल्ली के अपने चुनावों के बारे में बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हम दिल्ली में चुनाव लड़ रहे थे तो बीजेपी-कांग्रेस वाले हमारा मजाक बनाते थे। कहते थे, पैसे कहां से आएंगे। शायद केजरीवाल की जमानत बच जाए। बाकी कोई नहीं जीतेगा। हम लोग वहां चंदा मांगने के लिए चद्दर घुमाते थे। लोग 10 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये चंदा देते थे। रिक्शा वाले चंदा देते थे। मजदूर चंदा देते थे। बच्चे अपनी गुल्लक ले आकर दे देते थे। मैंने कहा था कि इन लोगों के 50-100 रुपयों के चंदे में उनके अंबानी-अडानी से हजारों करोड़ रुपये के चंदे से ज्यादा बरकत है। जनता के चंदे में आशीर्वाद है, दुआएं हैं, प्रार्थना है। दिल्ली के लोगों ने 70 में से 67 सीटें देकर इतिहास रचा था। दिल्ली में लोगों ने बीजेपी-कांग्रेस को सबक सिखाया था। हरियाणा में भी बदलाब हो रहा है। हरियाणा में केजरीवाल को जिताने के लिए वोट मत दीजिएगा, बल्कि अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट दीजिएगा।

उन्होंने ये भी कहा, “पिछले 70 साल में बीजेपी, कांग्रेस, इनेलों ने जनता को क्या दिया। ये तीनों पार्टियां जात-पात की राजनीति करती हैं। आम आदमी पार्टी स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, रोजगार, किसानों के हितों वाले काम करने की राजनीति करती है। आम आदमी पार्टी ही है जो जाटों, बनियों, ब्राह्मणों, राजपूतों, दलितों सबको अच्छे स्कूल-अस्पताल दे सकती है।“

स्कूलों में नहीं बल्कि देश के भविष्य पर लगा रखे हैं जाले
जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम स्कूलों में गये। वहां प्रिंसिपल, टीचर्स, बच्चे सब बहुत अच्छे हैं। बहुत प्रतिभाशाली हैं। लेकिन सरकार को जो काम करना चाहिए था, वो नहीं किया गया। स्कूलों में साफ-सफाई रहनी चाहिए। बच्चों को पीने का साफ पानी मिलना चाहिए। लेकिन ये सब नहीं हुआ है। वैसे, ये खुशी की बात है कि हम लोगों के दौरे की आहट से खट्टर सरकार जागी है। जहां हमें स्कूलों का दौरा करना है, वहां कुछ-कुछ साफ-सफाई कराई गई है। लेकिन अब भी कमरों जाले लगे हुए हैं। इस सरकार ने स्कूलों में जाले नहीं लगा रखे, देश के भविष्य पर जाले लगा रखे हैं। बच्चों, युवाओं, किसानों सबकी किस्मत पर जाले लगा रखे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मानना है कि स्कूल चमकेंगे तो देश चमकेगा। हमारे बच्चों का भविष्य चमकेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सीसवाल ठेके पर 2 साल पहले गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

सुंदरकांड प्रचारिणी सभा ने कस्बे में रखवाई पानी की टंकियां

रैम्प को लेकर हुए झगड़े में ग्रामीणों के पक्ष में उतरी ग्राम पंचायत, अवैध कब्जे के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण

Jeewan Aadhar Editor Desk