उकलाना मंडी,
प्रदेश के चर्चित पत्रकार ईश्वर धर्रा को लांयस गवर्नर श्री हरदीप सरकारिया ने कोविड-19 यौद्धा का सम्मान प्रदान किया है। ईश्वर धर्रा को भेजे प्रंशसा पत्र में सरकारिया ने कहा कि आप ने कोरोना महामारी से निबटने में सकारात्मकता और आशा की भावना फैलाने का अभियान चलाया और वास्तविक सुपर हीरो है। ईश्वर धर्रा को गवर्नर का यह पत्र रविवार को क्लब के स्थानीय प्रतिनिधि एडवोकेट सतबीर सोनी एवं एडवोकेट विपिन कथूरिया ने भेट किया। ईश्वर धर्रा ने इस शाबाशी के लिए गवर्नर का आभार जताया है।

