हिसार

35वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में रविना और पवन बने बैस्ट एथलीट

सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को दी राजेश मैमोरियल ट्राफी

मंडी आदमपुर, (अग्रवाल)।
आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी में चल रही 35वीं वार्षिक 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले। स्पर्धा में फुड टैक्नोलॉजी विभाग के छात्र पवन और फार्मेसी की छात्रा रविना को बैस्ट एथलीट चुना गया। विजेता खिलाडिय़ों को विभागाध्यक्ष डा.कुलबीर सिंह अहलावत, विजेंद्र सिंह, विक्रम डोगरा, वेदपाल यादव, खेल प्रभारी डा.महावीर सहरावत और डी.पी.ई. बलवान सिंह ने पुरस्कृत किया। संस्थान के मोहित जिंदल ने बताया कि अंतिम दिन छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में रविना प्रथम, गरिमा द्वितीय व अंकुश तृतीय, 400 मीटर दौड़ में रविना प्रथम, नीतू द्वितीय व हिमांशी तृतीय, लंबी कूद में रविना प्रथम, रेणुका द्वितीय व रितू तृतीय, जैवलिन थ्रो में कोमल प्रथम, रेणुका द्वितीय व इशु तृतीय रही। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में पवन प्रथम, इंद्रप्रीत द्वितीय, रंजीत तृतीय, 400 मीटर में पवन प्रथम, विकास द्वितीय, अश्विनी तृतीय, 5,000 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, विकास कुमार द्वितीय, मनीष तृतीय, हैमर थ्रो में मोहित प्रथम, अनिल द्वितीय व अनुज तृतीय, ट्रिपल जम्प में इंद्रप्रीत प्रथम, योगेश द्वितीय, भूपेंद्र तृतीय रहे। स्टाफ रेस में राजबीर प्रथम, मनिंद्र द्वितीय, साहिल तृतीय रहे। बैस्ट एथलीट को प्राध्यापक राकेश शर्मा की ओर से छोटे भाई की स्मृति में तृतीय राजेश मैमोरियल ट्राफी प्रदान की गई जबकि संस्थान की ओर से बैस्ट एथलीट रविना व पवन को 5100 रुपए, द्वितीय रहे मोहित व रितू को 3100 तथा तृतीय रहे विकास और नीतू, गरिमा व रेणुका को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। विभागों की रिले रेस में फुड टैक्नोलॉजी प्रथम, फार्मेसी द्वितीय व सिविल तृतीय रहा। इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा, सरला चावला, बिजेंद्र सिंह, बलिंद्र, बिजेंद्र कुंडू, राजेंद्र दहिया, सुरेश मेहला, धर्मवीर, सुभाष जांगड़ा, सुनील धीमान, विष्णु, पारुल, नीरु, डिंपल, प्रियंका, अंबिका, प्रीति, मनोज, सुनील, बलविंद्र, लोकेश, रिछपाल, सतबीर, कमला आदि मौजूद रहे।

Related posts

सोनाली फोगाट बनी हरियाणा कला परिषद की हिसार की क्षेत्रीय निदेशक

रोडवेज आंदोलन को मिले जनसमर्थन से सरकार बौखलाई : कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk