हरियाणा

3 साल रहा कैंसर से पीड़ित, अब उठाऊंगा जनता का आवाज : कुलदीप बिश्नोई

चंडीगढ़,
आदमपुर से कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि वह तीन साल कैंसर से पीड़ित रहे हैं, अब वह स्वस्थ हैं और मार्च से वह जनता के बीच उनकी आवाज पहले जैसे उठाने के लिए पूर्ण सक्रिय होंगे। उन्होंने कहा कि अस्वस्थता के कारण जो उनकी सक्रियता जनता में कम रही है, उसकी कमी अब वह पूर्ण करेंगे।
बिश्नोई ने कहा कि भजनलाल जी के सपनों को पूर्ण करने व उन्नत हरियाणा बनाने के लिए उनके इलावा उनके बड़े भाई चंद्रमोहन व बेटा भव्य सक्रिय राजनीति में हैं। उन्होंने कहा कि वह कर्मशील हैं, इसीलिए सबके टारगेट पर रहता हूं, मगर जनता के दिल में हूं।

Related posts

घरेलू कलह में एनएसजी कमांडो ने पत्नी—साली को गोली मारकर की आत्महत्या

दो स्कूल बस की आमने-सामने की टक्कर, 3 बच्चे और 2 टीचर घायल

विधायक से मिले पंचकूला पत्रकार एकता मंच के सदस्य

Jeewan Aadhar Editor Desk