हिसार

हिसार की चिंता : लगातार पैर पसारता कोरोना, लापरवाह हुए लोग, मंगलवार को मिले 74 नए केस

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब के अलावा प्राइवेट लैब से मंगलवार को आई रिपोर्ट में जिले में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यह है संक्रमितों की हिस्ट्री
हांसी के आर्य नगर की 27 वर्षीय महिला, कॉटन मिल कॉलोनी का 48 वर्षीय व्यक्ति, मय्यड़ गांव स्थित एचपी कॉटन मिल की 30 वर्षीय महिलाकर्मी, सातरोड़ कलां गांव की 33 वर्षीय महिला, मेहर कॉलोनी की 42 वर्षीय महिला व मिल की 40 वर्षीय महिला कर्मी, 42 वर्षीय दो कर्मचारी, धोला कुआं का 30 वर्षीय युवक, राखी शाहपुर गांव के 30 व 26 वर्षीय दो युवक, कृष्णा कॉलोनी की 20 वर्षीय युवती, गंगा बाघ हांसी की महिला और उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

बरवाला के एक परिवार के तीन लोग, लक्ष्मी विहार की 44 वर्षीय महिला, मैदान मोहल्ला निवासी दंपती, बरवाला निवासी तीन लोग, आदमपुर के जवाहर नगर का 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित निकला है।

मोहब्बतपुर का 25 वर्षीय युवक, मोडाखेड़ा गांव का 30 वर्षीय युवक व उसकी पत्नी, इसी गांव 23 वर्षीय युवक, अग्रोहा के कृष्णा कॉलोनी का 28 वर्षीय अध्यापक व 19 वर्षीय छात्र, सुंडावास गांव का 24 वर्षीय अकाउंटेंट, हिंदवान गांव का युवक, चौधरीवास गांव का 28 वर्षीय युवक, पीएलए निवासी दंपती, साकेत कॉलोनी का 54 वर्षीय व्यक्ति, मोबाइल विक्रेता सूर्य नगर निवासी 21 वर्षीय युवक, तरसेम नगर का 31 वर्षीय युवक, हिसार कैंट का 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है।

राजीव नगर निवासी युवक, डोगरान मोहल्ला का 27 वर्षीय युवक, जुगलान गांव का दंपती, एक निजी कंपनी का 41 वर्षीय एजीएम, पटेल नगर की 22 वर्षीय युवती, कसाब मोहल्ला का 56 वर्षीय व्यक्ति, मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी महिला और उसकी बेटी, राजीव नगर के एक ही परिवार के चार लोग व राजीव नगर निवासी 36 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं।

Related posts

15 जुलाई को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

17 जनवरी 2018 को हिसार में होेने वाले मुख्य कार्यक्रम

CM के खिलाफ फर्जी खबर मामला : पूछताछ के बाद अनूप को छोड़ा, हरपाल पर केस दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk