नई दिल्ली,
दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस मुरलीधर का तबादला पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट किया गया। केन्द्र सरकार ने जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर की सिफारिश 12 फरवरी 2020 को केंद्र सरकार को भेजी थी।
जस्टिस मुरलीधर ने दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करते हुए बुधवार को कहा था कि सरकार को विश्वास बहाली के कदम उठाने चाहिए। लोगों में अगर ये डर है कि अपने घर नहीं लौट सकते, ये ख़त्म होना चाहिए। सरकारी मशीनरी को हर पीड़ित से संपर्क करना चाहिए। ये ऐसा देश है, जहां अलग-अलग धर्म, संस्कृति के लोग रहते है। हम कोर्ट और पुलिस की निगरानी में दूसरे 1984 के दंगो होने की इजाज़त नहीं दे सकते। हमें सतर्क रहने की ज़रूरत है। याचिकाकर्ताओं की मांग पर जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि हम डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज को कहेंगे कि वो अगले दो हफ्ते के लिए रात के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त करे।