हिसार

सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग उठाई

अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित

हिसार,
अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति हरियाणा की राज्य स्तरीय बैठक यादव धर्मशाला हिसार में आयोजित की गई। इस बैठक में यादव सभा हिसार के प्रधान सीताराम यादव व सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति हरियाणा के संरक्षक एवं मुख्य वक्ता राव अजीत सिंह ने कहा कि अहीर रेजीमेंट के गठन होने से गांव देहात के गरीब युवाओं को सेना में भर्ती होने व देश सेवा का अवसर मिलेगा और इससे आने वाली पीढिय़ों के ऊपर उठने के अवसर भी बढ़ेंगे जैसे मिलिट्री स्कूल सैनिक स्कूल व अन्य कई संस्थाएं जो चिकित्सा इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा सैनिकों के बच्चों के लिए उपलब्ध करवाती हैं। इसलिए हमें संगठित होकर अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए प्रयास करना होगा। सभा में सभी ने संयुक्त रूप से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग उठाई। सभा में जेपी यादव, ईश्वर शास्त्री जिला अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किए। अजीत सिंह धिकताना ने सभा की गतिविधियों की जानकारी दी। इस सभा में सूबेदार लक्ष्मी नारायण ठिकाना जाहिदपुर, डॉक्टर यतेंद्र कानड़वास, प्यारे लाल बेरली सरपंच, रविंदर मोल्हड़ा, मनजीत डागर मिश्री, नीरज देवसरिया, डॉ. डी.पी. यादव मिलकपुर, कृष्ण यादव जमालपुर, एल.एन. यादव प्रदेश अध्यक्ष अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति हरियाणा ने मंच संचालन किया। सभा में मुख्य रूप से गुलाब सिंह यादव महासचिव यादव सभा हिसार, मदन लाल नंबरदार, चंद्रभान यादव, सूबे सिंह यादव, धर्मबीर यादव, लालसिंह यादव, वेदप्रकाश यादव, बलवंत यादव, लीलूराम यादव, प्रहलाद यादव, बलवान सिंह यादव, ताराचंद यादव, रामकुमार यादव, प्रताप यादव, राकेश यादव, संजय यादव, जगमाल यादव, महावीर यादव, नंदकिशोर यादव, देेवेंद्र यादव, मनोज यादव, रामफल यादव, प्रहलाद भगत यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सभा में भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन के लिए प्रचार प्रसार हेतु शुरू किए गए जनजागरण अभियान कार्यक्रमों के आयोजनों के बारे में व मुहिम को गति देने के लिए अपने अपने जिलों की योजनाएं जिला अध्यक्षों ने सांझा की। सभा में यादव सभा हिसार के प्रधान सीताराम यादव ने बैठक में भाग लेने वाले समिति के सभी पदाधिकारियों व उपस्थित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व धन्यवाद किया।

Related posts

हवन के साथ गौभागवत कथा का समापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

6 मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आर्टिकल 370 को हटाकर डॉक्टर मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पूरा : पुनिया