हिसार

किसान सभा ने महाशय फूलसिंह जांगड़ा की स्मृति में की शोक सभा

महाशय फूलसिंह ने सदैव मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ी : का. प्रदीप सिंह

हिसार,
किसान नेता व कवि महाशय फूलसिंह जांगड़ा की स्मृति में उनके गांव गोरछी में किसान सभा तहसील बालसमन्द की कमेटी द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में शामिल किसान सभा के राज्य सहसचिव प्रदीप सिंह ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि महाशयजी ने आदर्श जीवन बिताया। वे एक मेहनती किसान, कुशल राजमिस्त्री, प्रगतिशील कवि, आर्य समाजी तथा किसान-मजदूरों के हकों की लड़ाई के योद्धा थे। वे संघर्षशील नेता थे। उनके देहान्त से पूरे समाज को हानि हुई है। वे समानता तथा उन्नति के लिए जीवन भर सक्रिय रहे। 90 वर्ष की आयु में भी वे काम करते हुए कभी थकते नहीं थे।
शोक सभा की अध्यक्षता मास्टर सीताराम गोरछी व भगवान सिंह बिजला बालसमन्द ने की। महाशय के गांव गोरछी में आयोजित सभा में महिला समिति नेता शकुंतला जाखड़, डा. रमेश सिधड़, सुभाष कौशिक, किसान नेता कृष्ण गावड़, मा. रामकुमार सरपंच, चन्दगीराम बरवाला, धर्मवीर बजाज, सतबीर दोलतपुर, सरदार जगीर सिंह, संदीप भ्याण जेवरा, रामकुमार बुडाक, रघुबीर गावड़, कर्मसिंह कवांरी, बारुराम मुकलान, रिछपाल ढाणी प्रेम के अलावा बड़ी संख्या में नजदीक के गांवों के किसान तथा परिजनों ने भाग लिया।

Related posts

दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती करने वाले किसानों प्रदेश सरकार देगी प्रति एकड़ चार हजार रुपए की वित्तीय सहायता : उपायुक्त

चूली कलां अभियान में ग्रामीणों ने लगाए बेशकीमती पौधे

बालसमंद रहा पूर्ण बंद, लोगों ने घरों में रहकर किया समर्थन