होली पर बाबा श्याम के भजनों में झूमें श्रद्धालु
मंडी आदमपुर,
आदमपुर की श्रीखाटू धाम सालासर सेवा समिति की ओर से फाल्गुन 54वां सतरंगी उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा गाए गए होली के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमें। शुभारंभसमाजसेवी सुभाष सोनी, श्यामसुंदर रेवड़ी, नरेश गोयल, विनोद काकड़, पवन बंसल व प्रधान अमित गोयल ने किया। भजन गायक सुशील शिला, बलवान व पूर्णिमा ने ‘खर्चों भेज दे सांवरियां, ‘श्याम खेले ब्रज में गुलाल, ‘कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला रही राधा प्यारी, ‘दर्जी सीम दे निशान, ‘रंग मत डारे रे सांवरिया…आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में सिलोचना ने पहला, नेहा गर्ग ने दूसरा, विक्रांत सीसवाल ने तीसरा, रितेश गर्ग ने चौथा और विनित गोयल ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया। इस मौके पर सुभाष सिंगला, राजकुमार भाणा, मंगतराम सोनी, पुरुषोत्तम गर्ग, प्रेम गोयल, हरभगवान, पवन शर्मा, अनुज कुमार, मुकेश गोयल, शिवकुमार सिंगला, सुमित गोयल, विकास गुप्ता, चीनू, सोनू, संदीप गर्ग, सरोज सोनी, सिमरन गोयल, ममता बंसल, सुदेश आदि मौजूद रहे।