हिसार

हकृवि के एग्री बिजऩेस इन्क्यूबेशन केंद्र ने किया किसानों, छात्रों और युवा उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम

हिसार,
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्टार्टअप इंडिया को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के एग्री बिजऩेस इन्क्यूबेशन केंद्र द्वारा किसानों, छात्रों और युवा उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस प्रोग्राम में जैविक खेती, कृषि व्यवसाय में नैतिकता और परिवर्तन इत्यादि विषयों पर चर्चा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. एसके सहरावत थे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अधिष्ठाता कृषि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डॉ. आरके झोरड़ उपस्थित थें।
डॉ. सहरावत ने कहा कि आज के समय छात्रों की सोच रोजगार उन्मुखी शिक्षा प्रदान करना और उसके द्वारा रोजगार के अवसर पैदा करने की होनी चाहिए। कृषि के क्षेत्र में भरपूर अवसर एवं अपार संभावनाए हैं और एग्री बिजऩेस इन्क्यूबेशन केंद्र का एकमात्र उद्देश्य देश के युवाओं को हर तरह के अवसर प्रदान करने का है। कृषि विश्वविद्यालय के छात्र को न केवल कृषि व्यापार की तरफ ध्यान देना चाहिए अपितु ऐसे अवसर भी ढूंढने चाइये जिनसे वह समाज का निर्माण भी कर सके और अपने क्षेत्र की कृषि गतिविधियों में सुधार भी कर सके। इस कार्यक्रम में अपना समय देकर आये ट्रेनर की प्रशंसा की और अभिवादन किया और आगे भी सहयोग की उम्मीद की।
डॉ. झोरड़ ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि स्वरोजगार सबसे उन्नत है जिसमे हम न केवल अपने लिए काम करते हैं बल्कि एक उन्नत समाज का नेतृत्व भी करते हैं। क्योकि यह कृषि प्रधान प्रशिक्षण प्रोग्राम है, इस प्रोग्राम के उद्देश्य की पूर्ति तभी हो सकती जब हमारा कृषक समाज इससे अनुभव ले सके और हम नई प्रतिभाओं को आगे लेकर आ सकें और उनके लिए रोजगार को सरल बना सकें।
डॉ सीमा रानी (नोडल अधिकारी) एबिक ने कहा कि कमी रोजगार की नहीं बल्कि रोजगार देने वालों की है। इस इन्क्यूबेशन केंद्र से हमारा लक्ष्य साफ शब्दों में विभिन्न प्रक्षिक्षण प्रोग्रामों का आयोजन करना, रोजगार को सरल बनाना, इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सीखाना, वित्तीय सहायता इत्यादि सभी जरूरत की चीजों को एक जगह पर मुहवैया करवाना और नया रोजगार शुरू करने में पूर्ण सहायता करना है। इस दौरान एबिक की पूरी टीम भी मौजूद रही।
फोटो कैप्शन: मुख्य अतिथि डॉ. एसके सहरावत एबिक में रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण में टिप्स देते हुए।

Related posts

नागरिक नहीं, रैफर अस्पताल बोलिए जनाब!

जनवादी लेखक संघ की पुलवामा शहीदों व किसान आंदोलन को समर्पित की काव्य गोष्ठी

Jeewan Aadhar Editor Desk

क्लेम व जुर्माना न भरने पर जमीन होगी नीलाम

Jeewan Aadhar Editor Desk