हिसार

हकृवि में आईडीपी योजना के तहत कम्युनिकेशन स्किल्स फॉर इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग पर तीन प्रशिक्षणों का सफल समापन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कम्युनिकेशन स्किल्स फॉर इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग विषय पर तीन प्रशिक्षणों का राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत व छात्र कल्याण निदेशालय के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षण की अवधि 2 सप्ताह की थी। इस कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आईडीपी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में निदेशक अनुसंधान एवं पीआई, आईडीपी, डॉ. एसके सहरावत मुख्य अतिथि थे। उन्होंनें विभिन्न उदाहरणों के द्वारा विद्यार्थियों में अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स की महत्ता को समझाया और बच्चों के अच्छे व सफल भविष्य के लिए सबको मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें कहा कि भाषा सीखने का सबसे बड़ा उपचार उसका प्रतिदिन जीवन शैली में प्रयोग करना है। अत: जितना आप बोलोगें उतना आप सीखोगें यह विधि सम्प्रेषण प्रसार के लिए सबसे उत्तम विधि है। अंत में उन्होंने सबके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदैव प्रयत्नशील रहने व जीवन को एक उत्तम दिशा देने का आग्रह किया। इसमें लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ में भाग लिया।
विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम की प्रतिपुष्टि की गई जिसमें सब बच्चों ने प्रशिक्षण की सराहना की और स्वयं में हुए व्यवहारिक बदलाव की पुष्टि की। उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में ऐसे और प्रशिक्षण भी करवाए जाएं। एसोसिएट निदेशक डॉ. ओमेंद्र सांगवान, नोडल ऑफिसर, डॉ. सोमवीर निंबल व डॉ. मुकेश सैनी के प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Related posts

गांवों को किया जाएगा पॉलिथिन मुक्त,पॉलिथिन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

नये नेता को आजमाने की जल्दी में नहीं भाजपा, डा. गुप्ता के खासमखास सुजीत पहले नंबर पर, ऐरन व सरदाना वेटिंग में

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब मिस कॉल करो, आपके घर पहुंचेगा गैस सिलेंडर