हिसार

परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने सफलता का दिया मंत्र​

आदमपुर (अग्रवाल)
परिश्रम से प्राप्त किया धन एवं ज्ञान ही जीवन में काम आता है और सफलता का कोई विकल्प नहीं होता। यह संदेश उप केंद्र अधीक्षक अशोक वशिष्ठ ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी आदमपुर में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों को इमानदारी से परीक्षा करने व किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाते हुए दिया।

उन्होंने कहा कि नकल भ्रष्टाचार की प्रथम सीढ़ी व जीवन में अकर्मण्यता की ओर प्रेरित करती है जबकि परिश्रम व ईमानदारी हमें सच्ची स्वस्थ सफलता दिलाती है। केंद्र अधीक्षक विकास सिहाग व उप केंद्र अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा के 299 छात्र शांतिपूर्ण व बिना बाहरी हस्तक्षेप के परीक्षा दे रहे हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य सुनील धतरवाल, राजेंद्र पूनिया, सुरेंद्र, राजेश जांगड़ा, पवन कुमार, अनिल जांगड़ा, जयवीर, केशराज, रामकुमार, सुनीति, अनीता, सरिता, बलवंत, लक्ष्मी, रमा, जसविंद्र सहित सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

लक्ष्मी विहार कालोनी में सीवरेज ब्लॉक होने से क्षेत्रवासी परेशान, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च निकाला, नाकों व सड़कों का किया निरीक्षण

बिजली घर में करंट की चपेट में आने से टावर पर चढ़ा एएलएम झुलसा

Jeewan Aadhar Editor Desk