हिसार

एक कैडेट एक पेड़ अभियान से फैलेगी समाज में जागरूकता : कर्नल राजेश यादव

एचएयू में थर्ड हरियाणा बटालियन एनसीसी विंग ने चलाया पौधारोपण अभियान

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की थर्ड हरियाणा बटालियन एनसीसी विंग की ओर से चलाया जा रहा एक कैडेट एक पेड़ अभियान समाज में जागरूकता फैलाएगा। इससे प्रेरणा लेकर लोग अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी अह्म भूमिका निभाएंग।
यह बात विंग के कमांडिग ऑफिसर कर्नल राजेश यादव ने कहे। वे मुहिम के तहत विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण के उपरांत कैडेट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज लगाया गया एक पेड़ हमारे कल को सुरक्षित करेगा। पेड़ व वनस्पति प्रकृति का अहम भाग हैं, इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। अभियान के तहत विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान, गिरी सेंटर परिसर, सहित विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इस मुहिम के तहत अब तक करीब दो हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें फलदार, छायदार व अन्य उपयोगी पौधे शामिल हैं। एएनओ कैप्टन कृष्ण सहरावत ने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें। इस मुहिम में बटालियन के अधीन सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के कैडेट ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कृषि महाविद्यालय के सभी एनसीसी कैडेटस ने विश्वविद्यालय परिसर में क्रिकेट मैदान के चारों ओर पेड़ लगाए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल बीआईएस सिंहमार, सूबेदार मेजर कृष्ण सिहाग सेना मैडल, सहायक यशवंत दलाल एवं बटालियन के अन्य कर्मचारियों ने भी एक-एक पौधा लगाया।

Related posts

गौपुत्र सेना व गौरक्षा दल ने पुलिस के सहयोग से बैलों से भरी गाड़ी पकड़ी

आदमपुर में बी.पी.एल. कार्ड धारकों के लिए जागरूकता कैंप लगाया

गौपुत्र सेना टीम ने लिया ‘लक्षचंडी महायज्ञ’ की तैयारियों का जायजा