हिसार

कोमल को इंटरनेशनल तो एकता को मिला नेशनल डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड

राष्ट्रीय साहित्य परिषद ने गुजरात की उद्योग नगरी वडोदरा में किया सम्मानित

हिसार,
हिसार जिले की ग्रामीण परिवेश की दी छात्राओं कोमल पुत्री मंगत राम व एकता पुत्री अनिल कुमार को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। खरड़-अलीपुर निवासी दोनों छात्राएं कोमल व एकता इसी गांव के भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिसार में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। राष्ट्रीय साहित्य परिषद द्वारा गुजरात की उद्योग नगरी वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कुलाधिपति शुभंगिनी गायकवाड़ ने छात्रा कोमल को अंतरराष्ट्रीय व छात्रा एकता को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर परिषद के चैयरमेन डॉ.इसरार गुणेश व सचिव डॉ.वर्षा,समन्वयक डॉ. कल्पना गवली व स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. संदीप सिंहमार मौजूद रहे। राष्ट्रीय साहित्य परिषद ने दसवीं व बारहवीं कक्षा में प्रत्येक कटेगरी में 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों से आवेदन मांगे थे। इसी आधार पर शॉर्टलिस्टिंग कर हरियाणा से कोमल का नाम अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए तो एकता का नाम राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया। इससे पहले कोमल को 14 नवम्बर 2019 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका है। स्कूल संचालक सुभाष भानखड़ ने बताया कि परिषद ने पूरे देशभर से महज तीन विद्यर्थियों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित किया है, जिनमें से दो अवॉर्ड छात्रा कोमल व एकता को मिले हैं। यह स्कूल ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है। प्रिंसिपल डॉ. संदीप सिंहमार ने बताया दोनों छात्राओं का स्कूल प्रांगण में पहुंचने भव्य स्वागत किया गया। असेम्बली में भी कोमल व एकता को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

विनोद पानू उर्फ काना ने साथी की जेल ट्रांसफर करवाने के लिए मांगी थी चौथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनिल बंसल के बेटे मुकुल बंसल का आकस्मिक निधन, शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार

आदमपुर बहुतकनीकी के फार्मेसी विभाग का गुजवि के साथ एम.ओ.यू.