हिसार,
प्रदेश में मौसम एक बार फिर से किसानों के आफत बना हुआ है। बारिश के कारण किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं। सरसों की फसल जहां बारिश से चौपट हो रही है वहीं बिजली की गरजन चने को नुकसान पहुंचा रही है। गेहूं की फसल को बारिश और तेज हवाओं ने धरती में बिछा दिया है। किसानों के लिए अगला सप्ताह भी कोई विशेष राहत नहीं लेकर आ रहा है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में 10 मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परन्तु खुश्क रहेगा। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व उत्तर/उत्तर—पश्चिमी हवायें चलने की संभावना से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की आशंका है।
11 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में मौसम में एक बार फिर से बदलाव संभावित है। जिससे 11 मार्च रात्रि व 12 मार्च को हवायों व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना प्रबल बनी हुई है।
कृषि संबंधित सलाह
अगले तीन दिनों तक मौसम खुश्क रहने की संभावना को देखते फसलों में आवश्यकता अनुसार स्प्रे आदि करे।
बारिश के कारण सब्जियों आदि में ज्यादा पानी खड़ा हो तो उसे निकल देवें।