हिसार

उपायुक्त कार्यालय पर भूख हड़ताल करके किसानों ने दिया धरना

35 सदस्यों की आंदोलन संचालन कमेटी गठित, सरकार को कोसा

हिसार,
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर हजारों किसानों एवं महिलाओं ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देकर भूख हड़ताल की। सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार व दिलबाग सिंह हुड्डा की संयुक्त अध्यक्षता में दिए गए धरने का संचालन प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा व सतबीर गढ़वाल ने किया। तीन कानूनों के रद्द करवाने की मांग को लेकर समिति के फैसले अनुसार देश भर में सभी राज्यों के जिला उपायुक्त कार्यालयों पर सोमवार को धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल व घेराव का कार्यक्रम किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि किसानों की यह लड़ाई लंबी चलेगी। किसानों ने धरनास्थल पर बैठक करके फैसला लिया कि कोई भी मंत्री या विधायक किसी सरकारी कार्य का उद्घाटन करने आता है, तो किसान उसका बहिष्कार करेंगे। अगर प्रशासन या सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोका तो किसान हर तरह के अवरोधक का पुरजोर विरोध करेंगे। सर्वसम्मति से जिला स्तर पर 35 सदस्यों की कमेटी बनाई गई जो आगामी आंदोलन का संचालन करेगी।
धरने पर जिला पार्षद कृष्ण कुमार, का. सुखबीर सिंह, हरफूल खान भट्टी, सतबीर सिंह लाडवा, कुरड़ाराम नंबरदार, राजकुमार ठोलेदार, मा. सतबीर सिंह, राजीव पातड़, युद्धवीर सिंह आर्य, ऋषिराज राजली, कर्मसिंह कंवारी, अनिल मान, रणधीर सिंह पनिहार, दयानंद ढुकिया, कृष्ण कुमार, सुभाष कौशिक, अनिल शर्मा, आरसी जगगा, का. सुरेश कुमार, प्रदीप सिंह, कृष्ण गावड़, सतबीर धयल, बलराज बिजला, रमेश मिरकां भी उपस्थित रहे।

Related posts

मतदाताओं के लिए विशेष कैम्प 23 व 24 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुक्केबाजी में पदक विजेताओं को किया सम्मानित

फर्जी बिल..फर्जी हस्ताक्षर..फर्जी दस्तावेज और फर्जी मरीज..सरकार से मांग ली आर्थिक सहायता, 3 युवक गिरफ्तार