हिसार

नेशनल डेंटिस्ट डे पर चिकित्सकों ने जागरूकता को लेकर की चर्चा

हिसार,
मॉडल टाउन स्थित डॉ. सचिन मित्तल एडवांस्ड डेंटिसिटी में नेशनल डेंटिस्ट डे मनाया गया। इस अवसर पर दांतों के उपचार को लेकर चिकित्सकों ने चर्चा की। चिकित्सकों ने बताया कि दांतों के रखरखाव को लेकर पहले जागरूकता नहीं थी लेकिन समय के बदलाव के साथ लोगों में जागरूकता आई है। यही कारण है कि दांतों के प्रति रखरखाव के तरीकों को बताने के लिए डेंटिस्ट को धन्यवाद देने के लिए यह दिन मनाया जाता है। चिकित्सकों के अनुसार दांतों को लेकर कोई बीमारी या दर्द हो तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है। इससे बीमारी बढ़ती जाती है। मरीजों के दांतों की जांच में सामने आता है कि मसूड़ों की बीमारी का आंकड़ा ज्यादा रहता है। तनाव के चलते लोग मदिरा पान और धूम्रपान शुरू कर देते हैं जिनका सीधा असर दांतों पर पड़ता है। अगर दांतों को स्वस्थ नहीं रखा जाता हो दिल संबंधी बीमारी हो जाती है। जागरूक करते हुए डॉ. सचिन मित्तल ने कहा कि हल्के हाथों से दिन में दो बार दांतों के ऊपर और नीचे के हिस्से की सफाई करें। मसूड़ों में सूजन या खून आए तो दंत चिकित्सक से जरूर परामर्श लें।

Related posts

जन्माष्टमी पर्व पर प्रणामी स्कूल में नंद महोत्सव से अंर्तध्यान लीला तक का हुआ मंचन

Jeewan Aadhar Editor Desk

भव्य वार्षिक खेल समारोह में स्मॉल वंडर स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार की गलत नीतियों के कारण नुकसान झेल रहे व्यापारी व उद्योगपति : गर्ग