हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ ने होली मिलन व शपथ समारोह मनाया

देश व समाज की भलाई के कार्य करने का संकल्प

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ हरियाणा, शाखा हिसार द्वारा होली मिलन एवं सेवा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजपूत धर्मशाला हिसार में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में इन्द्रसेन अग्रवाल, विनोद ऑयल मिल वाले रहे तथा विशिष्ट अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, जगदीश कोच, लाजपत अग्रवाल, विनोद जैन व प्रमुख समाजसेवी राजकुमार ऐलावादी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष इंद्र गोयल ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में संघ के संस्थापक व प्रान्तीय महासचिव विनोद धवन मौजूद रहे। इस अवसर पर विनोद धवन ने सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई तथा संघ के माध्यम से देश व समाज की भलाई के कार्य करवाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने संघ के उद्देश्यों व लक्ष्यों पर भी प्रकाश डाला। इंद्र गोयल ने बताया कि किस प्रकार संघ समाज में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते हुए समाज की सेवा कर रहा है। बजरंग दास गर्ग ने संघ द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर प्रकार के सहयोग देने का वायदा किया।
समारोह को संघ के प्रांतीय संरक्षक डॉ. योगेश बिदानी व जिला अध्य्क्ष डॉ. तिलक आहूजा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कृष्ण बंसल व मोहित बंसल रहे जिन्होंने कार्यक्रम को अपनी मेहनत से सफल बनाया। शाखा अध्यक्ष गिरिराज शर्मा व सचिव सन्दीप भाटिया ने सभी सदस्यों का स्वागत व धन्यवाद किया। इस अवसर पर संघ के मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपरा, महिला प्रमुख रम्मी गुप्ता, मधु सोनी,संघ के कोषाध्यक्ष विनोद जिंदल व वीरसेन जैन, विनोद सोनी, गौरव शर्मा, मदनलाल शर्मा, प्रवीण सिंघल, गोपाल बंसल, अनिल अरोड़ा, डबवाली के शाखा अध्यक्ष कृष्ण कामरा, महेंद्र सेतिया, कृष्ण, महेंद्र सैनी, गौरव कथूरिया, गौरव कटारिया, गौरव भटिया, अनिल यादव, नरेश कुमार, जतिन वधवा, सुधीर सिंगल, रंजीव राजपाल, सुमित मित्तल, राधेश्याम मेहता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जजपा कार्यकर्ता ने किया कोरोना योद्धाओं के खिलाफ दादागिरी का प्रदर्शन : सहगल

बच्चों ने हाथ में थामी झाडू और चमक उठा गांव चौधरीवाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में 24 साल की युवती मिली मृत, पैरों पर चोट के निशान

Jeewan Aadhar Editor Desk