हिसार

कुंजलाल गार्डन में होली महोत्सव की धूम

भर पिचकारी मारी रे फाग मचाओ शोर .. .. ..

नदी जैसे उदार व सूर्य जैसे कृपालु बनो: संत कंवलानंद

हिसार,
कुंजलाल गार्डन स्थित जयश्रीराम प्रभात फेरी मंदिर के प्रांगण में होली महोत्सव कार्यक्रम होली के रंग संतों के संग आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने संतों के संग फूलों की होली खेली। बाल कलाकारों की झांकी निकाली गई। होली के भजनों पर श्रद्धालुओं ने खूब रास रचाया। इससे पूर्व समारोह स्थल पर संत कंवलानंद महाराज, बरवाला वाले के पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए संत कंवलानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य ईश्वर से बहुत कुछ पाता है और भूल जाता है वहीं ईश्वर भी देकर भूल जाता है। निरंतर प्रेम चाहिये तो हमें अपने आप में नदी जैसी उदारता, सूर्य जैसी कृपालुता और पृथ्वी की तरह आतिथ्य भाव पैदा करना होगा। ऐसा प्रेम नहीं कि एक अच्छा काम किया और उसके फल की इंतजार में लग गया, हिसाब लगाने लगे। फलों से लदे हुए पेड़ों पर हम पत्थर मारते हैं तो भी पेड़ हमें स्वादिष्ट और मीठे फल देते हैं। नेकी और प्रतिदान कब, कहां और किस रूप में मिलेगा, बस इसी का पता नहीं होता, पर जीवन में प्रतिदिन मिलता तो है। इसलिये यदि कभी किसी को कुछ दें तो प्रेम से दें, भाव से दें और याद भी नहीं रखें कि कभी दिया था और जब कुछ लें तो सदा याद रखें कि लिया था और हमें जीवन में वही प्राप्त होता है जो हम देते हैं। इस अवसर पर भजन पकड़ों रे बृजनार, कन्हैया होली खेलन आयो रे, आरा रा रा रा रा रा भर पिचकारी मारी रे फाग मचाओ शोर, ऐसी होली तोहे खिलाऊं सुनले सांवरे आदि पर बाल कलाकारों के साथ श्रद्धालु भी झूम उठे। फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को तिलक लगाकर होली महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में संजय गाबा, ज्योति गाबा, अतुल, कृतिका, सुभाष चिलाना, मनोहर लाल नांगरु, रामप्रकाश बजाज, प्रेम गाबा, बंसीलाल पठनेजा, हरीश सरदाना, विनोद सेहरा, किरण, दया सरदाना, मधु नागपाल सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related posts

माऊंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराएगा मल्लापुर गांव का छोरा रोहताश बिश्नोई

आदमपुर—चंडीगढ़ रुट पर बस आरंभ करने के लेकर ज्ञापन सौंपा

जश्न नारी शक्ति का : एमवे इंडिया ने महिलाओं के विकास और कल्याण को प्रेरित किया

Jeewan Aadhar Editor Desk