सिरसा

एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

सिरसा।
डीआईजी श्री डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।
इस सिलसिले में सीआईए सिरसा में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान रमनदीप सिंह उर्फ सोना पुत्र जगतार सिंह निवासी साहुवाला प्रथम व प्रगट उर्फ काका पुत्र राज सिंह निवासी रघुआना के रूप में हुई है। पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार को गुप्त सुचना मिली कि दो हेरोइन तस्कर दिल्ली से हेरोइन लेकर सिरसा की तरफ आ रहे है। इस सुचना को पाकर सीआईए प्रभारी ने सीआईए स्टाफ के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही आई-20 कार को रोकने का इशारा किया तो कार में सवार दो नौजवान युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त कार सवार युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी चौधरी ने यह भी बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हेरोइन दिल्ली से लाकर ओढ़ा, कालांवाली व पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रगट सिंह के खिलाफ पंजाब के थाना लंबी जिला मुक्तसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सिरसा से पंचकूला के लिए विशेष बस सेवा 15 मई से शुरु

कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी : नयर

गरीबी के अंधकार में सूरज की तरह चमका राजकुमार