हिसार

कलश यात्रा के साथ मौहल्ला डोगरान हनुमान मंदिर वार्षिक उत्सव शुरु

हिसार,
मोहल्ला डोगरान स्थित हनुमान मंदिर का 26वां वार्षिक उत्सव आज दोपहर पूर्व निकाली गई कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। मन्दिर समिति के सचिव कृष्ण लाल मदान ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत रथ पर सवार साध्वी बाल व्यास भक्ति प्रिया के सान्निध्य में निकाली गई कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने झूमते हुए भाग लिया। श्रीगौर हरि संकीर्तन मण्डल के अध्यक्ष विजय कपूर की मंडली ने होली भजन आज बिरज में होली रे रसिया, होली खेलांगे आपां गिरधर गोपाल से, आ श्यामा तेरे ते रंग पावां होलियां दा बदला मैं अज्ज लाहवां, भजन गाकर नृत्य करते हुए शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए भक्ति भाव का माहौल बनाया। अनेक दुकानदारों ने प्रसाद बांट कर यात्रा में अपना सहयोग दिया। कलश यात्रा में पार्षद शालू दिवान, पूजा दिवान, शालू मदान, बबिता रानी, वीना रानी, शशि बाला, गुलशन वधवा, आरती शर्मा, योगिता शर्मा, उषा सोनू शर्मा, शकुंतला रानी, आशा रानी, कमलेश रानी, सन्तोष रानी, पुष्पा रानी, रानी पंडिताईन सहित अनेक महिलाओं ने मंदिर कार्यकारिणी के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए यात्रा का आनन्द लिया।
सचिव कृष्ण मदान ने बताया कि कलश यात्रा के समापन पर मंदिर प्रांगण में सत्संग-कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें साध्वी बाल व्यास भक्ति प्रिया ने प्रवचन दिए। उत्सव का कार्यक्रम 14 मार्च तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक तथा 15 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

उपायुक्त ने जिला के गांवों को लालडोरा मुक्त करने के कार्य की समीक्षा की

बेसहारा पशुओं के चपेट में आने से आॅटो पलटा, एक की मौत—5 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जनगणना-2021 के लिए अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk