फतेहाबाद

लघु फिल्म के माध्यम से आमजन को दी जाएगी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी

भारतीय रेडक्रॉस की कल्याणकारी गतिविधियों की जागरूकता वाहन को डीसी ने दिखाई झंडी

फतेहाबाद,
रेडक्रॉस सोसायटी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को लघु सचिवालय परिसर से भारतीय रेडक्रॉस की कल्याणकारी गतिविधियों से संबंधित जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जागरूकता वाहन में चलाई जा रही रेडक्रॉस गतिविधियों पर आधारित लघु फिल्म का भी अवलोकन किया।
उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस की एक अच्छी पहल है कि वह अपना शताब्दी वर्ष बड़े हर्षोल्लास व उमंग के साथ मना रहे हैं। 1920 में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना हुई थी, तब से लगातार 100 वर्षों में यह समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता वाहन जिला में 12 मार्च तक सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों तथा सरपंचों के माध्यम से ग्राम सचिवालय में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पर बनी डोक्योमेंट्री दिखाकर रेडक्रॉस के कार्यक्रम फतेहाबाद जिला के आमजन तक पहुंचाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के कार्यालय से रेडक्रॉस गतिविधियों पर आधारित तीन बसें हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के कर कमलों द्वारा हरियाणा राज्य भवन, चंडीगढ़ से 28 फरवरी 2020 को झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया था। यह बसें हरियाणा राज्य के सभी जिलों में आमजन को रेडक्रॉस एवं सैंट जॉन एंबुलेंस (भारत) की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी गतिविधियों को लघु फिल्मों (डोक्योमेंट्री) द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता, रक्तदान, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, परिवार कल्याण केंद्र, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, वृद्ध आश्रम एवं रैन बसेरा, गरीब व असहाय लोगों की हरसंभव सहायता करना, मरीजों को दवाईयां उपलब्ध करवाना व आपदा में लोगों की सहायता करना, जूनियर रेडक्रॉस व यूथ रेडक्रॉस के द्वारा बच्चों को सामाजिक विकास के प्रति जागरूक करना इत्यादि कार्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा करवाए जा रहे हैं, जोकि काफी सराहनीय है।
उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता वाहन 11 मार्च को गांव धांगड़, बड़ोपल, खारा खेड़ी, चिन्दड़, ढांड, किरढ़ान, भट्टू कलां, चुली, खाबड़ा कला, गदली, रामसरा, ढाबी कलां, ढिंगसरा, बनगांव, बीघड़, फतेहाबाद एमएम कॉलेज, अयाल्की, अहरवां तथा 12 मार्च को रतिया केटी कॉलेज, कुलां, धारसूल, जाखल, टोहाना आईटी कॉलेज, टोहाना बस अड्डा, भूना बस अड्डा में आमजन को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों बारे जागरूक करेगा। इस मौके पर सीटीएम अनुभव मेहता, एसडीएम संजय बिश्रोई, सीएमओ डॉ मनीष बंसल, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, रेडक्रॉस सचिव नरेश कुमार, डीआईओ सिकंदर, डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, सहायक सचिव रामजी लाल, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता दलबीर सिंह, लीगल प्रोबेशन ऑफिसर बृजेश सेवदा सहित रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Related posts

फतेहाबाद में डीसी ने की रबी खरीद सीजन 2021-22 में फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा

हवालात से फरार रेखा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बूंद—बूंद को तरसे लोग, बिन पानी पशु हुए बेहाल—बच्चे बिना स्नान किए जा रहे स्कूल