फतेहाबाद

बरसात—आंधी ने भट्टू कॉलेज में मचाई तबाही, मुख्यद्वारा टूटा

भट्टू,
लगातार दो दिन से आ रही तेज आंधी और बरसात ने भट्टू के कॉलेज पर जमकर कहर बरपाया। कॉलेज का मुख्यद्वारा का एक पीलर टूट गया और कई पेड़ टूट कर गिर गए। कॉलेज के ग्राउंड में काफी पानी एकत्रित हो गया।


जानकारी के मुताबिक, भट्टू कॉलेज का मुख्यगेट के पीलर सिमेंट और सरिए के स्थान पर ईंटों के पीलर पर खड़ा किया गया था। बरसात और आंधी का सामना यह पीलर नहीं कर पाया और टूटकर कॉलेज के अंदर की तरफ गिर गया। इसी प्रकार कॉलेज में लगे 3 पेड़ उखड़ गए। गनीमत रही कि इस दौरान कॉलेज में कोई नहीं नहीं था।

Related posts

व्यापार मंडल अनाजमंडी ने किया एसपी का स्वागत

पुरुषों से बराबरी की थीम पर 8 मार्च को दौड़ लगाएंगी महिलाएं व लड़कियां : पुलिस अधीक्षक

बेरहमी से की चोर की पिटाई, पिटाई से हो गई चोर की मौत