फतेहाबाद

बरसात—आंधी ने भट्टू कॉलेज में मचाई तबाही, मुख्यद्वारा टूटा

भट्टू,
लगातार दो दिन से आ रही तेज आंधी और बरसात ने भट्टू के कॉलेज पर जमकर कहर बरपाया। कॉलेज का मुख्यद्वारा का एक पीलर टूट गया और कई पेड़ टूट कर गिर गए। कॉलेज के ग्राउंड में काफी पानी एकत्रित हो गया।


जानकारी के मुताबिक, भट्टू कॉलेज का मुख्यगेट के पीलर सिमेंट और सरिए के स्थान पर ईंटों के पीलर पर खड़ा किया गया था। बरसात और आंधी का सामना यह पीलर नहीं कर पाया और टूटकर कॉलेज के अंदर की तरफ गिर गया। इसी प्रकार कॉलेज में लगे 3 पेड़ उखड़ गए। गनीमत रही कि इस दौरान कॉलेज में कोई नहीं नहीं था।

Related posts

नगर पार्षद को भी मिले पेंशन, प्रदेश भर के पार्षदों को एकजुट करने की मुहिम हुई आरंभ

अनिल विज को पता चल जायेगा कि बिना सोचे—समझे जुबान नहीं चलानी चाहिए—सांसद दुष्यंत चौटाला

साध्वी देवा ठाकुर का दावा अलाउद्दीन खिलजी था ‘गे’

Jeewan Aadhar Editor Desk