हिसार

आदमपुर : अस्पताल के आगे से बाइक चोरी

आदमपुर,
नानी को अस्पताल लेकर गए दोहते की बाइक चोरी हो गई। मामला आदमपुर गांव के सांझा अस्पताल का है। चोर अस्पताल के बाहर खड़े बाइक को चुरा ले गए जबकि चाबी बाइक मालिक के पास थी। पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में नरसिंह ने बताया कि 13 सितम्बर को शाम करीब 5 बजे वह अपनी नानी को लेकर आदमपुर गांव स्थित सांझा अस्पताल में गया था। उसने बाइक अस्पताल के आगे खड़ा कर दिया और नानी के चेकअप करवाने लगा। करीब 7 बजे जब वह अस्पताल से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली।

नरसिंह ने बताया कि बाइक के सभी कागजात बाइक के अंदर ही थे। उसने अपने स्तर पर आसपास बाइक को खोजने का प्रयास किया। लेकिन कहीं भी बाइक नहीं मिली। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित नरसिंह की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

नगर निगम कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया बैन : उप निगम आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनेक गांवों के किसानों ने शहर में नही भेजा सामान

आदमपुर : एनएसएस स्वयंसेवकों ने रोड सेफ्टी विषय पर निकाली रैली