हिसार

नवनिर्वाचित पार्षद पिंकी शर्मा ने पार्षद पद की ली शपथ

हिसार,
वार्ड-19 से नव निर्वाचित पार्षद पिंकी शर्मा ने पार्षद पद की शपथ ली शपथ ग्रहण समारोह का नगर निगम सभागार में आयोजन किया गया। मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मेयर ने पार्षदों की मौजूदगी में पिंकी शर्मा को शपथ दिलाई। स्वर्गीय पार्षद नरेंद्र शर्मा की पत्नी पिंकी शर्मा ने समारोह में कहा कि जनता से जो विश्वास के साथ मुझे जीत दिलाई है मैं उस विश्वास के तहत अपने वार्ड के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगी। मेरी जीत के लिए सबका धन्यवाद। मेरा लक्ष्य है कि वार्ड का विकास कर अपने पति के सपने को साकार करू।
समारोह में सभी को संबोधित करते हुए मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि चुनाव जीत पर सभी को बधाई देता हूं। जब मैं मेयर चुनकर आया तो नरेंद्र शर्मा ने वार्ड के विकास कार्य लिखकर दे दिए थे। आपसी मजाक में मैंने कहा कि कुछ रह तो नहीं गया है। शर्मा जी वार्ड के विकास में तत्पर रहते थे।
निगम कमिश्नर जेके आभीर ने कहा कि आज हमारा हाउस पुरा हो गया है। इसके लिए मैं नगर निगम हिसार की तरफ से पार्षद पिंकी शर्मा को बधाई देता हूं। इस जीत के साथ हाउस में महिलाओं की संख्या बढी है। इस अवसर जेसी शालिनी चेतल, एमई सुरेश गोयल, पार्षद अनील जैन, भूप सिंह, मनोहर लाल, प्रीतम सैनी, कविता केडिया, ज्योति महाजन, बिमला देवी, जयप्रकाश, कृष्ण कुमार,उमेद खन्ना सहित पार्षद पिंकी शर्मा के परिजन व पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

रक्तदान करना बड़े सौभाग्य की बात : रामपत

आदमपुर में 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत नागरिकों को मिल रही सस्ती व अच्छी दवाइयां : मेयर गौतम सरदाना

Jeewan Aadhar Editor Desk