हिसार

विद्यार्थियों का प्रोफेशनल स्किल्स और लाइफ स्किल्स में निपुण होना अत्यंत आवश्यक : प्रो. टंकेश्वर

विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ‘व्यक्तित्व विकास एवं स्वयं प्रबंधन’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल व पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सैंटर के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ‘व्यक्तित्व विकास एवं स्वयं प्रबंधन’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सैंटर के प्रो. दीपक केडिया तथा हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने उद्घाटन सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों का प्रोफेशनल स्किल्स और लाइफ स्किल्स में निपुण होना अत्यंत आवश्यक है। इससे विद्यार्थी जिस भी संस्थान में काम करेंगे, वहां पर अपना श्रेष्ठ सहभाग कर पाएंगे व साथ ही एक अच्छे इंसान भी बन सकेंगे।
प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का संचालन चण्डीगढ़ से आई मंजुला सुलारिया व उनकी टीम ने किया। मंजुला सुलारिया एक प्रसिद्ध लाइफ स्किल कोच व ज्ञान उद्यमी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लाईफ स्किल एवं ज्ञान उपक्रम ‘दा ट्रांसफोर्मर्स वैल्यू क्रिएटर्स’ की सीईओ हैं। उन्हें फेसबुक द्वारा चंडीगढ़ क्षेत्र की सबसे सक्रिय महिला उद्यमी के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अंतिम वर्ष के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार, समूह चर्चा, सीवी तैयारी, स्वयं-प्रेरणा एवं आत्मविश्वास निर्माण, स्वयं-नियंत्रण एवं स्वयं-जिम्मेदारी, सकारात्मक सोच एवं दृष्टिकोण, भावनात्मक प्रबंधन, रचनात्मक सोच, समय प्रबंधन, दबाव से निपटने जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा इनडोर सत्रों के अतिरिक्त आउटडोर सत्र भी रखे गए, जिसमें विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से टीम बिल्डिंग एवं जिम्मेदारी निभाने आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला का समापन प्रतिभागी विद्यार्थियों के अनुभव सांझा करने के साथ हुआ। विद्यार्थी समन्वयक विकास शर्मा, अंजलि व मनीष चहल का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। प्लेसमैंट निदेशक ने सभी विभागाध्यक्षों को विद्यार्थियों को तैयार करने व प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

Related posts

आदमपुर : 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, भाई को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : जेब में पड़ा रहा एटीएम खाते से निकल रहे है पैसे

अखिल भारतीय सेवा संघ ने शहीदों को याद किया

Jeewan Aadhar Editor Desk