हिसार

मजदूरों के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ केन्द्र के सौजन्य से भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए अभियान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय में अलग-अलग निर्माण स्थल पर कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लेमन स्पून दौड़, रिले दौड़, फुटबाल आदि प्रतिस्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया।
‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ केन्द्र के संयोजक डा. राजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम अभिषेक सैनी और मनीषा पायल की देख-रेख में हुआ। यह कार्यक्रम भारत सरकार के अंतर्गत पूरे देश में चल रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर राज्य की संस्कृति को दूसरे राज्य में उजागर करना है। यह भारत सरकार की अच्छी पहल है। इससे पूरे भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का काम और आसान होगा। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत खेल प्रतियोगिताएं, पर्यटन विनिमय, सांस्कृतिक विनिमय, युवा उत्सव, शैक्षणिक विनिमय, आदि कार्यक्रम कराए जा सकते हैं। 50 मीटर दौड़ में अंगूरी प्रथम, आरती दूसरे व रिया तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में अरूण ने प्रथम, विक्रम ने दूसरा व सुमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेमन स्पून दौड़ में सुमेरा विजयी रही।

इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे। अभिभावकों ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। जब हमें पता चला कि हमारे बच्चें के लिए कुछ ऐसा उत्सव होगा, हम अपने आधे दिन की मजदूरी छोड़कर यह देखन के लिए आ गए। कार्यक्रम में कमल, जगमोहन, सौरभ, प्रतिभा, यशिका, मनीषा, रश्मि व कोमल ने सहयोग किया।

Related posts

लाखपुल की बेटी का कालीरावण में मर्डर, जहर देकर मारने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में बाइक सवार का कटा 13000 रुपए का चालान

Jeewan Aadhar Editor Desk

जलघर का पानी चुराने वालों ने नहीं लगने दिए कैमरे, अब ठीकरी पहरा देंगे आदमपुर के लोग