हिसार
मार्च 13, 2020
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खिलाड़ियों के सम्मान में द्वितीय नकद पुरस्कार समारोह 15 मार्च को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के सेमीनार हाल-1 में होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह के मुख्यातिथि होंगे। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय में 12 सुपर सी-टाइप मकानों तथा फेज-3 में बनने वाले 18 सी-टाइप मकानों की आधारशिला रखेंगे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. हरभजन बंसल भी उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि द्वितीय वार्षिक पुरस्कार समारोह में विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल नकद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। ‘खेलो इंडिया-2020’ के अंतर्गत भुवनेश्वर में खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने सात पदक हासिल किए हैं। विश्वविद्यालय ने महिला वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता की ओवरऑल चैम्पियनशिप 12 प्वाईंटस के साथ अपने नाम की है। विश्वविद्यालय के कोचिज व मैनेजर के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, तीन रजत एवं दो कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय हिसार की पूनम ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में तथा सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार की अंजू ने कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार के मनजीत ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक हासिल किया है। सीआएम जाट महाविद्यालय हिसार की प्रीति व राजकीय महाविद्यालय खेड़ी चौपटा की जीविका ने अपने-अपने वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किए हैं। साथ ही सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार के रिंकू व इम्पीरियल महाविद्यालय हिसार की नूतन शर्मा ने अपने-अपने वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। विश्वविद्यालय के तीरंदाजी टीम दल ने प्रतियोगिता में टीम को तृतीय स्थान पर रखते हुए कांस्य पदक हासिल किया है।
विश्वविद्यालय में बनने वाले 12 सुपर सी-टाइप मकानों के निर्माण पर 240 लाख रूपये की लागत आएगी। दो मंजिला बनने वाले इन मकानों में एक ड्राइंग रूम-कम-डाइनिंग हाल, तीन बेड रूम, लॉबी, किचन, बालकॉनी व दो शोचालयों की सुविधा होगी। एक मकान का क्षेत्रफल 1300 वर्गफुट होगा। विश्वविद्यालय में फेज-3 में बनने वाले 18 सी-टाइप मकानों के निर्माण पर 271 लाख रूपये की लागत आएगी। एक मकान का क्षेत्रपफल 950 वर्गफुट होगा। तीन मंजिला बनने वाले इन मकानों में एक ड्राइंग रूम, दो बेड रूम, लॉबी, किचन, दो वरांडाहा/बालकॉनी तथा दो शोचालय बनाने का प्रावधान रखा गया है। विश्वविद्यालय में बनने वाले इन मकानों में पृथ्वी भूकंप प्रतिरोधी प्रणाली तथा पर्याप्त पार्किग स्थान की सुविधा होगी।