हिसार

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से ओमिक्रॉन व कोरोना बारे अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

हिसार,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ओमिक्रॉन वेरीएंट व कोरेाना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिïगत विदेशों से आने वाले नागरिकों पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिले के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरीएंट के बढ़ते खतरे तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए निर्धारित किए गए मापदंडों की पूरी तरह से पालना करनी सुनिश्चित की जाए। बिना वैक्सीनेशन वाले नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे बच्चों को संक्रमण के प्रभाव से बचाव के लिए शीघ्र वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए गए मेलों की समीक्षा करते हुए चयनित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं। परिवार पहचान पत्र की वेरीफिकेशन एवं मैपिंग के तहत किए जाने वाले कार्यों को अधिकारी शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि विभिन्न विभागों के माध्यम से जनहित के कल्याणर्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को शीघ्र उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को प्रेरित करने के लिए प्रत्येक गांव में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा शिविर आयोजित किए जाएं। साथ ही सभी विभागों, निगमों एवं बोर्डों के कार्यालयों में फाइलों का निपटान ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम जगदीप सिंह, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा व कुस्तुभ इरूकुला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

शांति निकेतन स्कूल में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के लिए कैडेट्स का किया चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों के नाम पर चल रहा कांग्रेस—कामरेड प्रायोजित आंदोलन—ओमप्रकाश धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk