हिसार

नोटिस मिलने पर जागे ब्लक वेस्ट जनरेटर, एसई के साथ की मुलाकात

एसई ने दिये आदेश जल्द से जल्द ब्लक वेस्ट जनरेटर कचरा प्रबंधन की करें व्यवस्था

हिसार,
नगर निगम प्रशासन की ओर से औद्योगिक ईकाईयों और निजी अस्पतालों को कुछ समय पहले नोटिस जारी किये थे। नोटिस मिलने के उपरांत शुक्रवार को औद्योगिक ईकाईयों और निजी अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने अधीक्षक अभियंता रामजीलाल से मुलाकात की। इस दौरान स्वास्थ्य शाखा से एएसआई संदीप कुमार मौजूद रहे।
नगर निगम एसई रामजीलाल ने बताया कि औद्योगिक ईकाईयों, निजी अस्पताल प्रबंधन के लोग मिलने के लिये आये थें। क्योंकि बीते दिनों ब्लक वेस्ट जनरेटर वाली ईकाईयों को नोटिस भेजे गये थे। नोटिस मिलने के बाद उन ईकाईयों से लोग कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी लेने के लिए आये थे। सभी लोगों को मैनुअल कंपोस्टिंग के बारे में बताया गया है। साथ ही उन्हें सेग्रीगेशन व मैनुअल कंपोस्टिंग से होने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया, ताकि वह दूसरे ब्लक वेस्ट जनरेटर को भी जागरूक करें। जनक स्टील ट्यूब, रावलवासिया इस्पात, रविंद्रा टयूब, जिंदल रोलिंग मिल, सेवक अस्पताल से कृष्ण तनेजा, मदनमोहन, सोमदत्त, रोहताश ने मुलाकात की। कृष्ण तनेजा ने बताया कि नगर निगम से सॉलिड वेस्ट को लेकर नोटिस प्राप्त हुए थे। हमारी ओर से कचरा प्रबंधन को लेकर काम किया जा रहा है। लेकिन नगर निगम के अनुरूप उसमें ओर सुधार करने की जरूरत है। इसीलिए एसई रामजीलाल से मुलाकात कर कंपोस्टिंग सिस्टम के बारे में जानकारी हासिल की है। हमारा प्रयास है कि औद्योगिक ईकाईयों से निकलने वाले वेस्ट को बाहर ने फैंका जाए।

Related posts

नलवा हलका की रैली को सफल बनाएं महिलाएं : सोनाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

9 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोपी के खिलाफ डीआईजी को दी शिकायत