हिसार

स्पेशल गिरदावरी के लिए किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लाडवा में दूषित पानी की सप्लाई से लोग हो रहे हैं बीमार

हिसार,
जिला किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिले में ओलावृष्टि, भारी वर्षा व अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरादवरी करवाने के लिए तहसीलदार विनय चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, तहसील प्रधान हनुमान जौहर, सचिव रमेश कुमार, बारुराम मुकलान, राजकुमार ठोलेदार, सूबेसिंह बूरा, होशियार सिंह नम्बरदार, समुन्द्र नम्बरदार चिकनवास आदि शामिल रहे।
किसान सभा के वरिष्ठ उपप्रधान रामकुमार ठोलेदार ने कहा कि निकटवर्ती गांव लाडवा में पीने के लिए जो वाटर सप्लाई का पानी आ रहा है, वह पानी दूषित व जहरनुमा है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा हो गया है। पानी बगैर फिल्टर के सप्लाई होता है। वाटर वक्र्स में 9 फिल्टर हैं, वे सभी बंद हैं। इसके लिए बार-बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है परंतु उच्च अधिकारी कोई कार्रवाई न करके पूरे गांव को जहरयुक्त पानी पीने को मजबूर कर रहे हैं। इससे गांव में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों ने गांव के लोगों को जकड़ लिया है। इसके अतिरिक्त गांव में जो नये वाटर वक्र्स का निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें प्रयुक्त की गई निर्माण सामग्री गुणवत्ता व मापदंड के हिसाब से सही नहीं लगाई गई। उसमें सामग्री का केवल चौथा भाग ही लगा है। किसान सभा ने इस निर्माण की स्टेट विजीलैंस से जांच करवाने की मांग की है। अगर उच्च स्तर पर जांच नहीं हुई तो आंदोलन शुरु किया जाएगा।

Related posts

किसानों की अनदेखी कर रही है भाजपा : भव्य बिश्नोई

भाजपा राज में हर वर्ग परेशान, आने वाला दौर फिर कांग्रेस का :अशोक तंवर

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीएम के घेराव व चक्का जाम बारे तालमेल कमेटी ने की गेट मीटिंग