हिसार

श्रीश्याम सेवा परिवार रोजाना सैंकड़ों लोगों को पहुंचा रहा भोजन

हिसार,
श्रीश्याम सेवा परिवार के तत्वाधान में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाऊन में संस्था द्वारा कई क्षेत्रों में सैंकड़ों जरुरतमंद लोगों को पैक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। संस्था के संरक्षक एन.के.गोयल ने बताया कि पिछले 12 दिनों से श्याम बाबा के आशीर्वाद से सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर को सैंकड़ों लोगों को भोजन पहुंचाने कार्य किया जा रहा है। भोजन पहुंचाने के सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक एन.के.गोयल, अशोक बंसल, दुनीचंद गोयल दुर्गा प्लाई वाले, बंटी गोयल आटो मार्किट, प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, लाला हरिचंद सेवा सदन के दीपक गर्ग, सुधीर राठौड़, अतुल बागड़ी, दिनेश सैनी, गजानंद गर्ग, आशु सलूजा, लोकेश गर्ग, सेानू वर्मा, सोनू गर्ग, सुशील सलूजा, पुनीत कालड़ा, अतुल भुटानी, कैलाश सिंगला आदि उपस्थित रहे।.

Related posts

आदमपुर में भाजपा नेता के ‘सम्मान समारोह’ पर गरमाई राजनीति

दोबारा गणना करवाकर अधिकारियों की कारस्तानी बेनकाब करे सरकार : श्योराण

आदमपुर में बच्चों ने गुरुवाणी गाकर मनाया गुरु पर्व

Jeewan Aadhar Editor Desk