हिसार

महामण्डलेश्वर संतोषी माता ने लिया श्री आद्यशक्ति पीठ मॉं संतोषी आश्रम में नवरात्र महोत्सव की तैयारियों का जायजा

हिसार,
शक्ति उपासना ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्षा महामण्डलेश्वर संतोषी माता ने आज हिसार पहुंच कर श्री आद्यशक्ति पीठ मॉं संतोषी आश्रम में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले नवरात्र महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पीठ की प्रबंधक समिति और अपने अनुयायियों से विचार सांझा करने के बाद निर्णय लिया कि नवरात्र पूजा-पाठ का कार्यक्रम गत वर्षों की भांति आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार के वैदिक विद्वानों के साथ 24 मार्च को ही हिसार आश्रम में पहुंचेंगी और नवरात्र पूजा-पाठ के साथ हर रोज मॉं भगवती से संसार के लोगों को कोरोना वायरस की पीड़ा से बचाने बारे प्रार्थना करेंगी। आश्रम के प्रवक्ता रमेश चुघ ने बताया कि इस अवसर पर आश्रम कमेटी के प्रधान सीए एनसी अग्रवाल, राजमल काजल, लोकनाथ सिंगल, रमेश चुघ, अशोक बंसल, रामजीलाल लाम्बा, मीरा बंसल, चंद्रकलां काजल, सीए बीसी गोयल, कल्याण सागर सरदाना, सुशील गावडिय़ा, मंजू छाबड़ा व अनिल मित्तल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related posts

अब सरेआम होने लगी लूट—खसोट, पुलिस प्रशासन का नहीं रहा कोई ड़र

14 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा कृषि विवि. 9 तक बंद, किया जाएगा सेनेटाइज