95 प्रतिशत रोगाणुओं को खत्म करने की क्षमता वाला हवन कोरोनावायरस को रोकने में मददगार हो सकता है : अग्रवाल
हिसार,
सामाजिक संस्था सजग ने कोरोनावायरस से भयभीत लोगों को भय से उबारने एवं कोरोनावायरस से बचाने व इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए आज से एक महीने तक निःशुल्क काउंसिलिंग देना आरंभ कर दिया है । इस अवसर पर सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि पूरे विश्व के समक्ष एक चुनौती के रूप में उभरे कोरोनावायरस को सभी देशों ने बड़ी गम्भीरता से लिया है और भारत में तो सभी राज्य सरकारों सहित केंद्र सरकार की समयबद्ध सतर्कता व तत्परता व मीडिया जगत की सकारात्मक भूमिका सहरनीय है व साधुवाद की पात्र है। यही कारण है कि देश में कोरोना पर स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हो पाई है, पर इसके बावजूद इस समय कोरोना वायरस की अपेक्षा खोफ ज़्यादा फैला हुआ है जिससे लोगों में मानसिक तनाव पैदा हो रहा है जो कोरोनावायरस से बचने के एक मात्र महत्वपूर्ण उपाय रोग-प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर रहा है । सजग के महासचिव सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि कोरोनावायरस की दहशत से उत्पन्न मानसिक तनाव से लोगों को बचाने व वायरस के प्रति सचेत करने एवं इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर आज से एक महीने का काउंसिलिंग अभियान आरंभ किया गया है, जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस समय स्वाइन फ्लू भी पांव पसार रहा है इसलिए काउंसिलिंग अभियान में आज पहले दिन संस्था सजग द्वारा 2009 में जीजेयू से आरंभ कर जिला स्तर पर तत्तकालीन स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु चलाये गये सफल अभियान में दिये गये नारों “भारतीय संस्कृति अपनायो , वायरस भगाओ एवं हाथ मिला कर नहीं नमस्ते करके करें अभिवादन ” सहित दोनों प्रकार के वायरस से बचाव हेतु अन्य अनेक उपायों की जानकारी दी गई। चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत संस्था डाक्टर नेक्स्ट के सहयोग से डी एन कालेज रोड स्थित अग्रवाल कालोनी में वास्तु हब एवं हैप्पी लाइफ काउंसिलिंग रिसर्च सेंटर पर आयोजित इस अभियान में आज लाइफ काउंसलर सत्य पाल अग्रवाल ने आने वाले लोगों को कोरोनावायरस के डर से उबरने में सहायक व्यवहारिक काउंसिलिंग दी व वातावरण को शुद्ध करने एवं 95 प्रतिशत रोगाणुओं को खत्म करने की क्षमता रखने वाले वैज्ञानिक प्रमाणित हवन यज्ञ घर पर करने की विधि बताते हुए कहा कि हवन कोरोनावायरस को रोकने में मददगार साबित हो सकता है।आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ एस सैनी एवं होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एलिस इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने में सहायक उपायों की जानकारी उपलब्ध करवाई।