हिसार

स्वच्छता की अहमियत और गरीबों के लिये आवास से जुड़ी योजनाओं से पार्षद हुए रूबरू

भारत सरकार की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

पार्षदों ने विभिन्न योजनाओं को लेकर मुख्यवक्ता से किये सवाल जवाब

हिसार,
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गर्वनमेंट नई दिल्ली के तत्वावधान में नगर निगम के सभागार में मंगलवार को पार्षदों के लिये दो दिवसीय क्षमता संवधन यानि कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का समापन हुआ। भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से पार्षदों के लिये दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। नगर निगम के सभागार में आयोजित की गई इस कार्यशाला में पार्षदों को भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन, अमरूत योजना, एनयूएलएम व पीएमएवाइ योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। दूसरे दिन मुख्य वक्ता ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट नई दिल्ली के डारेक्टर डा आरपीएस यादव ने स्वच्छ भारत मिशन,एनयूएलएम व पीएमएवाय योजनाओं के बारे में पार्षदों को बताया। उनके सहयोगी डा पीके गुप्ता कार्यशाला में माौजूद रहे। डा आरपीएस यादव ने पार्षदों को स्वच्छ भारत मिशन की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन की योजना क्यों बनाई। इस योजना के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, हाउस होल्ड प्रोजेक्ट, कम्युनिटी शौचालय व पब्लिक शौचालयों का निर्माण होगा। किस तरह से यह योजना काम रही है और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कितना फीसद पैसा जारी किया जाता है। किस प्रकार केंद्र सरकार, राज्य सरकार के अलावा इन योजनाओं के लिए पैसा इक्ट्ठा किया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार को इन योजनाओं में क्या रोल होता है और पार्षद इन योजनाओं का कैसे लागू करवा सकता है। शहर की जनता किस प्रकार इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकती है। योजनाओं की जानकारी देने के बाद पार्षदों को कई केस स्टडी दिखाई और उसके बाद पार्षदों के सवालों के मुख्य वक्ता ने जवाब दिया।
कार्यशाला में पार्षद कविता केडिया, डा उमेद सिंह, जगमोहन मिततल, मनोहर लाल, भूपसिंह रोहिल्ला, जयप्रकाश उर्फ जेपी,पिंकी शर्मा, बिमला देवी, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, राजू आदि मौजूद रहे।

Related posts

सीएम की 22 सितम्बर की रैली का जाट समुदाय करेगा विरोध

Jeewan Aadhar Editor Desk

ट्रस्ट ने किया एचएयू चौकी प्रभारी व स्टाफ को सम्मानित

हिसार : 300 रुपए ने ले ली सरिता मलिक की जान, पुलिस ने हत्यारोपी दंपति को गिरफ्तार