हिसार

निर्धारित दिन न आ पाने पर किसान शनिवार को बेच सकते हैं अपनी सरसो

हिसार,
किसानों की सुविधा के मद्देनजर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर हैफेड ने सरसों खरीद के लिए गांववाइज नया रोस्टर जारी किया है। इसमें जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल द्वारा 20 मार्च को मंडी का दौरा करते समय दिए गए निर्देशों व किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
हैफेड के जिला प्रबंधक अनिल अहलावत ने बताया कि 20 मार्च को राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल व उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से अनाज मंडी का दौरा करके सरसों खरीद का निरीक्षण किया था और खरीद कार्य के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे। राजस्व विभाग से प्राप्त गिरदावरी के अनुसार सभी गांवों के लिए दिन निर्धारित करते हुए नया खरीद रोस्टर जारी किया गया है। लेकिन यदि कोई किसान किसी कारणवश अपनी बारी के दिन सरसों खरीद मंडी में नहीं ला पाता है तो उस सप्ताह के आने वाले शनिवार को वह अपनी फसल मंडी में लाकर बेच सकता है।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जारी किए गए नए रोस्टर के तहत कल 23 मार्च को ढाणी प्रेम नगर, मंगाली जाटान, छान, ब्याना खेड़ा, मोहब्बतपुर, ढाणी मिरदाद, देवीगढ़ पूनिया, रिसालु खेड़ा, 26 मार्च को हिंदवान, लुदास, बाडो पट्टी, जेवरा, पनिहारी, साबरवास, हरिकोट, 27 मार्च को ज्ञानपुरा, ढांड, हसनगढ़, बनभौरी, ईस्सरहेड़ी, डाटा, गुराना, खोखा, 28 मार्च को मंगाली ब्राह्मणान, कुंभाखेड़ा, सरेहड़ा, मुजादपुर, मसुदपुर, 30 मार्च को देवां, भेरियां, पायल, बांडाहेड़ी, कंवारी, नथवाना व दुबेटा गांवों के किसानों की सरसों की खरीद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को सातरोड़ कलां, हरिता, भैरी, डाया, चारनौंद, 3 अप्रैल को हिसार, गंगवा, तलवंडी राणा, न्याणा, मिर्जापुर, धांसु, खरकड़ी, बरवाला, 4 अप्रैल को खोखा, मैयड़, सातरोड़ खुर्द, सातरोड़ खास, दाहिमा, दड़ौली, 5 अपै्रल को चौधरीवास, गावड़, गोरछी, पनिहार चक, आर्यनगर, 6 अप्रैल को खरकड़ा, नया गांव, सरसौद, बिछपड़ी, चमारखेरा, 9 अप्रैल को चिकनवास, दुर्जनपुर, जगान, कल्लर भैणी, लितानी, लाडवा, 10 अप्रैल को भैणी बादशाहपुर, बहबलपुर, जुगलान, सुलखनी, मोडाखेड़ा व सदलपुर गांवों के किसानों की सरसों फसल खरीदी जाएगी।
इसी प्रकार 11 अप्रैल को बीड़ ढंढूर, पीरावाली, किरतान, खारिया, सुंडावास, सलेमगढ़, डोभी, मिगनी खेड़ा, 12 अप्रैल को धीरणवास, रावलवास कलां, भिवानी रोहिला, सीसवाला, सीसवाल रावलवास खुर्द, हिंदवान, 13 अप्रैल को बासड़ा, बालसमन्द, न्यौली कलां, न्यौली खुर्द, सरसाना, 16 अप्रैल को बघावड़, काजल खेड़ा, खेड़ी बरकी, खानपुर, ढाणी खान बहादुर, ढाणी गारण, कैमरी, मंगाली सुरतिया, मंगाली मोहब्बत, मंगाली आकलान, मंगाली झारा, नलवा, 17 अप्रैल को काजलां, चैनत, भाटला, सिंधड़, खेदड़, सारंगपुर, बूढ़ा खेड़ा, प्रभुवाला, 18 अप्रैल को जाखोद खेड़ा, मलापुर, इच्छा खेड़ी, मात्रश्याम, टोकस, पातन, तलवन्डी रूक्का, 19 अप्रैल को अग्रोहा, मीरपुर, साबरवास, कुलेरी, श्यामसुख, नंगथला, बूरे, बालावास, शाहपुर गांवों की सरसों की खरीद होगी।
20 अप्रैल को सुल्तानपुर, धमाना, उकलाना, भेरी अकबरपुर, साहु, पाबड़ा, दौलतपुर, खैरी, कंडूल, किनाला, फरीदपुर, 23 अप्रैल को रायपुर, खरड़, अलीपुर, भगाना, डाबड़ा, गुंजार, भोजराज, 24 अप्रैल को बुगाना, धिकताना, बहबलपुर, मोठसरा, लाडवी, आदमपुर, 25 अप्रैल को सूरेवाला, बिठमड़ा, पंघाल, बालक, राजली, कनोह, कापड़ो, 26 अप्रैल को किरमारा, सिवानी बोलान, बगला, सदलाना, स्याहड़वा, तलवंडी बादशाहपुर, 27 अप्रैल को मतलोडा, खरक पूनिया, घुड़साल, तेलनवाली, कुतियावाली, 30 अप्रैल को रावतखेड़ा, चिड़ौद, बाड्या ब्राह्मणान, जटान, बाड्या रागडान गांवों के किसानों की सरसों खरीदी जाएगी।
1 मई को सिंदोल, किरोड़ी, किराड़ा, लांधड़ी, माजरा, 2 मई को खासा महाजन, गैबीपुर, बोबुआ, असरावां, दड़ौली, चूली बागडिय़ान, चूली कलां, चूली खुर्द, 3 मई को फ्रांसी, ठसका, कालीरावण, खैरमपुर, काबरेल, खारा बरवाला, कोहली, महलसरा, 4 मई को चौधरीवाली, बुड़ाक, बांडाहेड़ी, मुकलान, कालावास, सिंघरान, भोडिया बिश्रोइयान गांवों के किसानों की सरसों फसल खरीदी जाएगी।

अपना बिजनेस आरंभ करे..महज 60 रुपए लगाकर आप टीम वर्क के बल पर लाखों रुपए का बिजनेस करने के साथ—साथ कार सहित पाए आकर्षक उपहार..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सबका पेट भरने वाला मैं धरती पुत्र हूं ……..

गीता भवन में भंडारे के साथ शुरू हुआ गीता जयंती समारोह

Jeewan Aadhar Editor Desk

दड़ौली में 23 तथा चूलि बागडियान में 11 संदिग्ध लोगों के लिए सैंपल, मंगलवार को आयेगी रिपोर्ट