फतेहाबाद

कोरोना वायरस बारे एसडीएम ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

रतिया,
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस एक गंभीर व नई बीमारी है। यह एक फ्लू जैसी बीमारी है, इससे नागरिक स्वयं भी सचेत और सतर्क रहें तथा दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा स्वच्छता तथा बचाव संबंधी जानकारियां देने के लिए गांव स्तर पर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही बेहतर उपाय है और सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोएं। सेनेटाइजर न मिलने की स्थिति में साबुन से अच्छी तरह से हाथों, उंगलियों, नाखुनों व हथेली को साफ करें। उन्होंने कहा कि नकली दवाइयां बेचने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में अफवाह फैलाना, गलत जानकारी देना या कोई जानकारी छुपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। नागरिक कोरोना वासरस के संबंध में अफवाहों से बचें और गलत अफवाह फैलाने वाले की जानकारी प्रशासन को दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन क्षेत्रों में सभी आपात सुविधाओं व स्टॉफ को तैयार रखें। उन्होंने कहा कि गांव अहरवां में 10 बैड का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर रतिया में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नागरिक अस्पताल में 6 बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों को विशेष परिस्थितियों के लिए चिन्हित किया गया है उन्होंने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि उनके विभाग में यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दी जाए। समय-समय पर फोगिंग छिडक़ाव भी करवाया जाए। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर अधिक से अधिक लोगों को इस बारे में जागरूक करें और भीड़ से दूर रहें। घरों के खिडक़ी दरवाजे खोल कर रखें। इसके अलावा खाने पीने की चीजों पर विशेष ऐहतियात बरतें, विशेषकर बच्चों को ठंडी चीजें न खाने दें। बैठक में तहसीलदार विजय सियाल, एसएमओ विजय जैन, नगरपालिका सचिव महावीर सिंह, पब्लिक हेल्थ जेई जगतार सिंह, ब्लॉक एजुकेटर मोहन लाल, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

सुभाष बराला के पहुंचने से पहले मंच पर चढ़ी छात्राएं, काले झंड़ें व नारेबाजी से जताया विरोध—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

चुनावी ड्यूटी को लेकर कर्मचारियों पर कसी नकेल— जानें आयोग के आदेश

ये कैसा गांव..अपनी ‘बहु’ के खिलाफ ही जारी कर दिया फरमान