हिसार

दयानंद ब्राह्म महाविद्यालय में यज्ञ को लेकर रिफ्रैशर कोर्स आयोजित

हिसार,
आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली के प्रधान डॉ. पूनम सूरी, महामंत्री एसके शर्मा के दिशा-निर्देशन में दयानंद ब्राह्म महाविद्यालय में यज्ञ विषय को लेकर त्रिदिवसीय पुनश्चर्या पाठयक्रम (रिफ्रैशर कोर्स) का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के डीएवी स्कूलों के संस्कृत, हिन्दी व धर्म विषय के शिक्षकों ने भाग लिया। यह पाठयक्रम शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद योगार्थी के नेतृत्व में चलाया गया।
इस शिविर में यज्ञ का महत्व, यज्ञ विधि, यज्ञ मंत्रों का अर्थ, यज्ञ प्रक्रियाओं का संदेश, शुद्ध मंत्रपाठ का अभ्यास, यज्ञ कुण्ड निर्माण विधि, यज्ञ सामग्री की तैयारी, समिधाएं, यज्ञ पात्रों, आसन आदि के रख-रखाव का ज्ञान कराया गया। यह प्रशिक्षण पूर्ण वैदिक रीति से दिया गया।
इस शिविर में वैदिक संस्कृति केन्द्र हिसार के अध्यक्ष व डीएवी कालेज प्रबंध कृत्री सभा, नई दिल्ली के सदस्य देवेन्द्र उप्पल ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैदिक धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो विश्व में शांति स्थापित कर सकता है। इस अवसर पर डीएवी कालेज प्रबंध कृत्री समिति, नई दिल्ली के सदस्य प्रमोद लाम्बा भी उपस्थित थे। श्री उप्पल ने स्वलिखित पुस्तक भी सभी शिविरार्थियों को वितरित की। शिविर में प्राणायाम, योगासनों का भी अभ्यास कराया गया। महाविद्यालय के आचार्यों व ब्रह्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्रबंधक अजय बत्रा ने सभी को साधुवाद और बधाई दी।

Related posts

विश्वविद्यालयों की स्वायतता पर हमला नहीं होने देंगे : दयानंद सोनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब मास्क न पहनने वालों की खैर नहीं, जिलाधीश ने 20 रैंक के अधिकारियों-कर्मियों को दी चालान करने की शक्ति

35 सवारियों के नियम व बसों की कमी से ग्रामीण परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk