हिसार

हकृवि मे वानिकी के अनुसंधान फार्म पर सम्पर्क मार्ग एवं प्रवेश द्वार का उद्घाटन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी विभाग के अनुसंधान फार्म पर सम्पर्क मार्ग एवं प्रवेश द्वार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने किया। कुलपति प्रो. सिंह ने वानिकी के फार्म पर एक एकड़ में कदम्ब के पौधे का पौधारोपण करके शुभारम्भ किया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। इससे प्रेरित होकर सभी अधिकारीगण ने भी कदम्ब का एक-एक पौधा लगाकर वानिकी विभाग के इस हवन रूपी पवित्र कार्य में आहुति का कार्य किया।
प्रो. सिंह ने वानिकी अनुसंधान फार्म पर वानिकी विभाग द्वारा स्थापित सभी कृषि वानिकी के पोपलर, सफेदा, नीम, खेजड़ी, बकायन, टीक एवं विलो ड्रेगन फ्रूट आधारित विभिन्न कृषि वानिकी प्रणाली का भ्रमण किया। इसके अन्तर्गत ली जाने वाली कृषि रबी फसलें गेहूँ, जौ, सरसों, बरसीम आदि मुख्य फसलें है। प्रो. सिंह ने वानिकी विभाग के अनुसंधान फार्म के भ्रमण के पश्चात अपने सम्बोधन में इस फार्म पर विकसित की गई कृषि वानिकी आधारित प्रणाली, विभिन्न प्रकार के बहुउपयोगी पौधों को ज्यादा से ज्यादा किये गये पौधारोपण की प्रशंसा की। उन्होनें बताया कि आज के युग में प्रदूषण को कम करने व ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए किसानों के खेतों पर इस प्रकार की कृषि वानिकी आधारित प्रणालियों को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिए ताकि किसान भी आत्मनिर्भर हो कर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकें।
विभागाध्यक्ष वानिकी, डॉ. आर.एस. ढिल्लों ने बताया कि इस फार्म पर वानिकी की 80 एकड़ जमीन है। उन्होने कृषि वानिकी का किसानों के उत्थान में योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सभी कृषि वानिकी आधारित प्रणाली वातावरण की शुद्धता मे सहयोग देते है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ओएसडी डॉ. एम.के. गर्ग, निदेशक अनुसंधान एवं डीन कृषि महाविद्यालय डॉ. एस.के. सहरावत, कुलसचिव, डॉ. बी.आर. कम्बोज, समस्त डीन एवं डारेक्टर, विश्वविद्यालय के सम्पदा कार्यलय के ई. भूपेन्द्र सिंह, अधिशांसी अभियन्ता इन्जीनियर एस.पी. सिंह, कार्यकारी अभियन्ता इन्जीनियर पी.के. जुनेजा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें। इस कार्यक्रम में वानिकी विभाग के समस्त वैज्ञानिक ने बढचढ कर भाग लिया।

Related posts

दीपेंद्र हुड्डा का दावा—कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गो को मिलेगी 3 हजार रूपए पेंशन

नारनौंद में 30 को तैयार की जाएंगी पैडवुमेन

जजपा जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा ने हाईकमान को भेजा इस्तीफा

Jeewan Aadhar Editor Desk