हिसार

हैंडवॉश के लिए नगर निगम ने शौचालयों में रखवाये लिकविड, सार्वजनिक जगहों पर रखाई पानी की टंकियां

हैंडवॉश और कोरोना वायरस को लेकर निगम ने शुरू किया जागरूकता अभियान

हिसार,
नगर निगम प्रशासन ने कोरोना वायरस पर अपना हैंडवॉश और जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा और इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने शहर में हैंडवॉश को लेकर पानी की टंकियां व हैडवॉश लिकिड रखवाया, वहीं स्वास्थ्य शाखा की ओर से शहर के विभिन्न एरिया में फोगिंग करवाई गई। नगर निगम के सभी शौचालयों में हाथ धोने के लिये साबुन रखने का काम किया गया।
नगर निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को युद्वस्तर पर काम करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद मंगलवार को नगर निगम की स्वच्छता शाखा के अधिकारियों ने सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप हाथ धोने को लेकर जागरूक किया। सफाई करने वाली महिलाओं और पुरूषों को रूमाल या चुन्नी या मास्क का प्रयोग करने को कहा गया।
नगर निगम अधीक्षक अभियंता रामजीलाल ने बताया कि शहर के बैंकों ने 14 टंकियां 500 लीटर, 300 लीटर व 200 लीटर की हैडवॉश को लेकर दी। इनमें एक्सिस बैंक ने 2 टंकियां, इंडसइंड बैंक ने 4 टंकिया, पंजाब नेशनल बैंक ने 6 टंकियां, आइसीआइसीआइ बैंक ने 2 पानी की टंकिंया दी। इन सभी टंकियों को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, बाजारों आदि में रखवाया जाएगा। जहां पर लोग अपने हाथों को पानी से धो सके। नगर निगम एसई ने बताया कि राजगुरू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन व अन्य एसोसिएशन ने बाजारों में शौचालयों, नलकूलों व अन्य जगहों पर जहां पानी की सुविधा थी। वहां पर हाथ धोने के लिए लिकविड या सैनेटाइजर रखवाया है।
उधर, नगर पालिका कर्मचारी संघ प्रधान प्रवीण कुमार ने यूनियन कार्यालय में सभी सफाई दरोगाओं के साथ बैठक की। बैठक कर उन्होंने सभी दरोगाओं से अपने एरिया में ओर मेहनत के साथ सफाई करने के निर्देश दिये।

Related posts

जीवन में स्थिरता, सहजता और सरलता लाने के लिए परमात्मा के साथ नाता जोड़ें : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

उपमंडल अभियंता ने मांगों के समाधान का दिया आश्वासन, यूनियन ने धरना किया स्थगित

पिछले दो माह से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या, शासन-प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध : हिन्दुस्तानी