हिसार

मुनीष ऐलावादी बने भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

आदमपुर,
भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र ने आज मुनीष ऐलावादी को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनित किया है। आदमपुर भाजपा नेता मुनीष ऐलावादी लम्बे समय से व्यापारियों के हित में काम करते आए है। उनकी इसी कार्यक्षमता को देखते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष ने उनको व्यवसायिक प्रकोष्ठ का कार्यभार सौंपा है।
मुनीष ऐलावादी ने कहा कि एक व्यापारी होने के नाते उन्हें व्यापारियों की जरुरतों का ज्ञान है। वे हिसार जिले में भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ को मजबूत करके पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने रहेड़ी लगाने वाले व्यापारी से लेकर उद्योगपतियों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है। वे व्यवसायिक प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रत्येक व्यापारी के बीच इन योजनाओं को लेकर जायेंगे ताकि वे इसका समुचित लाभ उठा पाए।
मुनीष ऐलावादी ने कहा कि वे अपनी नई जिम्मेवारी के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद संजय भाटिया व जिला प्रभारी डा. औमप्रकाश पहल का आभार व्यक्त करते हैं।

Related posts

आदमपुर में 60 कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

पानीपत में हुई महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में किरण और मुस्कान ने जीता गोल्ड

ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स ने मनाया स्थापना दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk