हिसार

लड़कियों को योग का प्रशिक्षण दिया

हिसार,
भारत विकास परिषद द्वारा संचालित दिव्यांग स्वास्थ्य एवं प्राकृतिक चिकित्सालय केंद्र में लड़कियों के लिए योग प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। प्राकृतिक चिकित्सालय के डा. रमेश कुमार ने बताया कि डा. रिम्पल मित्तल, भावना खन्ना ने योग की जानकारी देने के अलावा प्राकृतिक चिकित्सा, आहार चिकित्सा एवं हर्बल के बारे में जानकारी दी। परिषद की महिला प्रमुख रेखा अग्रवाल, दिव्यांग केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. व राजेश जैन एडवोकेट ने कोरोना वायरस के बारे में सावधानी बरतने की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए व केंद्र की सुचारु रुप से चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। नेत्र चिकित्सालय के डा. विकास सहारण ने दृष्टि विकारों से बचाव के बारे में बताया। डा. साहिल बजाज ने दांतों की देखभाल व डा. करिश्मा सोनी ने फिजियोथैरेपी से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

Related posts

राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने दिवंगत पत्रकार कुलश्रेष्ठ के परिवार को दी सांत्वना

बांद्रा से हिसार आ रही रेलगाड़ी के एसी कोच में 15 असमाजिक युवक घुसे

Jeewan Aadhar Editor Desk

पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण से संबंधित लंबित मामलों को दो दिन में निपटाएं बैंकर्स : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk