हिसार

लड़कियों को योग का प्रशिक्षण दिया

हिसार,
भारत विकास परिषद द्वारा संचालित दिव्यांग स्वास्थ्य एवं प्राकृतिक चिकित्सालय केंद्र में लड़कियों के लिए योग प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। प्राकृतिक चिकित्सालय के डा. रमेश कुमार ने बताया कि डा. रिम्पल मित्तल, भावना खन्ना ने योग की जानकारी देने के अलावा प्राकृतिक चिकित्सा, आहार चिकित्सा एवं हर्बल के बारे में जानकारी दी। परिषद की महिला प्रमुख रेखा अग्रवाल, दिव्यांग केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सी.ए. व राजेश जैन एडवोकेट ने कोरोना वायरस के बारे में सावधानी बरतने की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए व केंद्र की सुचारु रुप से चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। नेत्र चिकित्सालय के डा. विकास सहारण ने दृष्टि विकारों से बचाव के बारे में बताया। डा. साहिल बजाज ने दांतों की देखभाल व डा. करिश्मा सोनी ने फिजियोथैरेपी से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

Related posts

रेहडी मजदूरों के प्रति प्रशासन की बेरुखी के खिलाफ दिया ज्ञापन

बेटी के जन्म पर मां को मिलेगा 2 किलोग्राम देशी घी

बरसात का मौसम है आया