हिसार

उपायुक्त से स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग

30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाये

हिसार,
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नम्बरदार की अध्यक्षता में आज जिला उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी को ज्ञापन देकर बेमौसमी वर्षा, ओलावृष्टि, अंधड़ व जलभराव से बर्बाद हुई रबी की फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की गई।
सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने बताया कि उपायुक्त ने किसानों से बातचीत में कहा कि जिन गांवों में वास्तविक नुकसान हुआ है, उसकी सूची उन्हें सौंपे, उसके बाद स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। अन्य मांगों सरसों की सरकारी खरीद, गांव के रोस्टर व अनाज मंडियों में जगह खाली करवाना व खरीद केंद्र गांवों से ज्यादा दूर न हों, इस बारे में पुख्ता प्रबंध करने का आश्वासन दिया गया। जिन किसानों को बैंकों ने केसीसी के वन सेटलमेंट के अंतर्गत लेन देन करके नो ड्यूज सर्टिफिकेट दे दिया है, उन किसानों को दोबारा कोई भी बैंक लोन नहीं दे रहा है और न ही केसीसी बना रहा है। सभी बैंक आधार कार्ड व पैन कार्ड की एंट्री देख कर कह देते हैं कि आप डिफाल्टर हैं। इस बाबत उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सूबेसिंह बूरा, प्रदीप कुमार, हनुमान जौहर, दयानंद ढुकिया, कमसिंह कंवारी, रघुबीर गावड़ आदि शामिल रहे।

Related posts

एस्मा के खिलाफ रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाया ट्रेड यूनियन अधिकारों को कुचलने का आरोप

निगम की टीम ने जिंदल चौक ग्रीन बेल्ट से हटाया अतिक्रमण

एनएनएम, जीएनएम की परीक्षा लेने की मांग को लेकर छात्रों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन