हिसार

उपायुक्त से स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग

30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाये

हिसार,
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नम्बरदार की अध्यक्षता में आज जिला उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी को ज्ञापन देकर बेमौसमी वर्षा, ओलावृष्टि, अंधड़ व जलभराव से बर्बाद हुई रबी की फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की गई।
सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने बताया कि उपायुक्त ने किसानों से बातचीत में कहा कि जिन गांवों में वास्तविक नुकसान हुआ है, उसकी सूची उन्हें सौंपे, उसके बाद स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। अन्य मांगों सरसों की सरकारी खरीद, गांव के रोस्टर व अनाज मंडियों में जगह खाली करवाना व खरीद केंद्र गांवों से ज्यादा दूर न हों, इस बारे में पुख्ता प्रबंध करने का आश्वासन दिया गया। जिन किसानों को बैंकों ने केसीसी के वन सेटलमेंट के अंतर्गत लेन देन करके नो ड्यूज सर्टिफिकेट दे दिया है, उन किसानों को दोबारा कोई भी बैंक लोन नहीं दे रहा है और न ही केसीसी बना रहा है। सभी बैंक आधार कार्ड व पैन कार्ड की एंट्री देख कर कह देते हैं कि आप डिफाल्टर हैं। इस बाबत उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सूबेसिंह बूरा, प्रदीप कुमार, हनुमान जौहर, दयानंद ढुकिया, कमसिंह कंवारी, रघुबीर गावड़ आदि शामिल रहे।

Related posts

12 अक्टूबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

राज्य में फल, सब्जियों, खाद, बीज आदि की आपूर्ति करने वालों की समस्या के समाधान के लिए ऑल इंडिया कॉल सेंटर शुरू : उपायुक्त

पंचमढ़ी में हुआ ओमप्रकाश कादयान की पुस्तक का विमोचन

Jeewan Aadhar Editor Desk