राजस्थान

कोरोना वायरस: राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन

जयपुर,
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 31 मार्च तक राजस्थान को बंद कर दिया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी जगहों पर दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ली गई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक के बाद सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 से 31 मार्च तक राज्य में लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं।

एनएफएसएसए जुड़े परिवारों को दो माह का गेहूं निःशुल्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के इस दौर में लोगों को खाद्य सामग्री को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े एक करोड़ से अधिक परिवारों, जिनकों एक रूपए एवं दों रूपए प्रतिकिलो गेहूं मिलता है, उन्हें मई माह तक गेहूं निःशुल्क दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को मिलेंगे खाद्य सामग्री के पैकेट
सीएम गहलोत ने शहरी क्षेत्रा में स्ट्रीट वेण्डर्स, दिहाड़ी मजदूरों एवं ऐसे जरूरतमंद परिवारों जो एनएफएसए की सूची से बाहर हैं, को एक अप्रेल से दो माह तक आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट निशुल्क उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। ये पैकेट जिला प्रशासन तथा नगरपालिकाओं के सहया ेग से उपलब्ध करवाए जाएंगे।

लॉक डाउन के दौरान फैक्ट्री श्रमिकों को मिले सवैतनिक अवकाश
मुख्यमंत्री ने अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान बंद रहने वाली फैक्ट्रियों में किसी भी मजदूर कौ नौकरी से नहीं निकाला जाए और उन्हें इस अवधि का सवैतनिक अवकाश देना चाहिए। उन्होंने इसके लिए श्रम विभाग को निर्देश दिए कि फैक्ट्री प्रबंधकों से निरंतर सम्पर्क रखा जाए।

राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 25 तक पहुंच
बता दें कि शनिवार रात तक राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया। इन 25 मामलों में दो ऐसे मामले में जो पिछले 12 घंटों में सामने आए हैं। राजस्थान में अब तक कुल 806 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से जांच में 25 लोग पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन मरीजों में से तीन ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है।

Related posts

जेल में पाकिस्तानी कैदी की मौत, अन्य कैदियों द्वारा पीट—पीटकर मारने की खबर फैली—अधिकारी पहुंचे मौके पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुष्कर में हुआ भव्य बिश्नोई—परी बिश्नोई का रिसेप्शन, जानें विस्तृत ​रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

नाबालिग से रेप केस में आज आसाराम पर फैसले का दिन, किले में तब्दील हुआ जोधपुर