राज्य

कुलदीप बिश्नोई ने कराया आदमपुर को सेनेटाइज

आदमपुर,
विधायक कुलदीप बिश्नोई ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए आदमपुर में आज अपने खर्चे पर सेनेटाइज करवाया; इससे पहले उनकी तरफ से मास्क भी वितरित करवाए गये थे। कुलदीप बिश्नोई ने कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपने निजी खर्च व निजी ट्रैक्टर से मंडी आदमपुर को सेनेटाइज करवाया। कुलदीप बिश्नोई ऐसे पहले विधायक है जिन्होंने अपने निजी खर्चे से इस महामारी के बचाव के लिए ये कदम उठाए है।

Related posts

साइबर क्राइम चरम पर—साइबर सेल लाचार

औरतों की दिलेरी देख, दूम दबाकर भागे लूटेरे

अब आयेंगे अधिकारी आमजन के काबू