राज्य

कोविड—19 के चलते ऐहतियात के साथ—साथ न्याय जैसी योजना लागू करे सरकार : सैलजा

सरकार सुनिश्चित करें कि चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी ना आए और ना ही लोगों को किसी तरह की कोई कमी का सामना करना पड़े

चंडीगढ़,
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों से एहतियात बरतने की अपील के साथ सरकार से न्याय जैसी योजना लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार दिहाड़ी मजदूर, किसान, कर्मचारी व उद्योगों की आय पर ध्यान दे। कुमारी सैलजा ने वीडियो के माध्यम से कहा कि आज हमारा देश और पूरा विश्व कोविड़-19 के प्रकोप से त्रस्त है। इसको देखते हुए हम सभी को एहतियात बरतनी होगी। हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि अपने साथ-साथ परिवार और समाज का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करें कि चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी ना आए और ना ही लोगों को किसी तरह की कोई कमी का सामना करना पड़े। आज सभी जगह लॉकडाउन हो रहा है और उद्योग-धंधे बंद हो रहे हैं, ऐसे समय में सरकार को दिहाड़ीदार मजदूर, किसान, कर्मचारी व उद्योगों की आय पर ध्यान देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी जी का सुझाव लेकर उनके द्वारा चुनाव के वक्त दी गई न्याय जैसी योजना लागू करे। जिससे आज गरीब वर्ग के हाथों में पैसा आए, ताकि ऐसे मौके पर उन्हें तंगी का सामना ना करना पड़े। कुमारी सैलजा ने कहा कि इस प्रकोप के खिलाफ हम सभी देशवासी साथ खड़े हैं और सभी मिलकर मजबूती से इस प्रकोप का सामना करें।

Related posts

साइबर क्राइम चरम पर—साइबर सेल लाचार

गोदारा ने की आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए अपने फार्म हाउस की पेशकश

औरतों की दिलेरी देख, दूम दबाकर भागे लूटेरे